BJP lawmaker says no one will rape a mother of three-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Oct 2, 2023 4:25 pm
Location
Advertisement

बीजेपी विधायक के बेतुके बोल, 3 बच्चों की मां से कोई रेप करता है क्या ?

khaskhabar.com : गुरुवार, 12 अप्रैल 2018 10:04 AM (IST)
बीजेपी विधायक के बेतुके बोल, 3 बच्चों की मां से कोई रेप करता है क्या ?
बरेली। उन्नाव गैंगरेप मामले में आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर शिकंजा कस गया है। कुलदीप सिंह सेंगर पर पुलिस ने गुरुवार को एफआईआर दर्ज कर ली है। इसी बीच बरेली के बैरिया से बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह कुलदीप सेंगर के बचाव में उतर आए है। बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने इस दौरान बेहद शर्मनाक बयान भी दे डाला। उन्होंने कहा कि तीन बच्चों की मां का कोई बलात्कार नहीं कर सकता । ये विधायक कुलदीप सेंगर के खिलाफ साजिश है।

वहीं, आरोपी विधायक की पत्नी ने कहा है कि लडक़ी झूठ बोल रही है। कोई बलात्कार नहीं हुआ है। मेरे पति निर्दोष हैं। दोनों का नार्को टेस्ट करा लिया जाए, जिससे सच सामने आ जाएगा। योगी आदित्यनाथ सरकार ने बुधवार को देर रात उन्नाव बलात्कार मामले की जांच सीबीआई को सौंपने का फैसला किया, जिसमें भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर का नाम आरोपी के रूप में शामिल है।

यह कदम ऐसे समय आया जब सेंगर नाटकीय ढंग से पुलिस के सामने पेश हुए, लेकिन समर्पण करने से मना कर दिया। 18 वर्षीय लडक़ी से बलात्कार के मामले में विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की कथित संलिप्तता के कारण बढ़ती मुश्किल के बीच राज्य सरकार ने विधायक और अन्य आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का भी फैसला किया।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement