जनता की बुनियादी समस्याओं से मुंह मोड़ रही है भाजपा सरकार: कुमारी सैलजा

उन्होंने यह भी कहा कि सिरसा नागरिक अस्पताल में एक्स-रे मशीनें खराब पड़ी हैं, जिससे रोजाना सैकड़ों मरीजों को निजी और महंगी जांच सेवाओं का सहारा लेना पड़ रहा है। स्वास्थ्य सेवाओं की इस बदहाली ने सरकार के स्वास्थ्य का अधिकार जैसे दावों की सच्चाई सामने ला दी है। कैनाल कॉलोनी की गलियों में नाले का पानी महीनों से जमा है, क्योंकि गली का स्तर नीचे है। इस कारण पूरे क्षेत्र में मच्छर जनित बीमारियां फैल चुकी हैं और हर घर इसकी चपेट में है। यह स्थिति स्वच्छ भारत अभियान की हकीकत उजागर करती है। इसके अतिरिक्त डबवाली के चौटाला गांव में छह महीने पहले सड़क खुदी थी जो अब तक पूरी नहीं की गई। धूल, कीचड़ और असुविधा से परेशान लोग और व्यापारी प्रशासनिक उदासीनता का खामियाजा भुगत रहे हैं।
सांसद कुमारी सैलजा ने सरकार से मांग की कि इन सभी समस्याओं का त्वरित और स्थायी समाधान सुनिश्चित किया जाए ताकि जनता को राहत मिल सके। उन्होंने यह चेतावनी भी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई, तो कांग्रेस पार्टी जनता की आवाज़ बनकर सड़को पर उतरेगी और इन मुद्दों को हर मंच पर उठाएगी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
चंडीगढ़
हरियाणा से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
