Advertisement
समाज के हर वर्ग का अपमान किया है भाजपा सरकार ने : पायलट

पायलट ने कहा
कि जहाँ भी कांग्रेस की सभाएं हो रही है वहाँ जिस तरह का भारी समर्थन जनता द्वारा काँग्रेस
को मिल रहा है, उससे जनता का कांग्रेस के प्रति रुझान स्पष्ट हो गया है। उन्होंने
कहा कि भाजपा सरकार सत्ता में बैठ कर प्रशासन का दुरुपयोग करने के बावजूद भी जनता को
लुभा पाने में असमर्थ दिखाई दे रही है। उन्होंने कहा कि यहाँ आज अपार जन समूह उमड़ा
है,
ये इस बात का प्रतीक है कि भाजपा सरकार ने जनता विशेषकर भरतपुर
संभाग के लोगो के साथ सौतेला व्यवहार किया है। उन्होंने कहा कि सरकार की वादाखिलाफी
और जन-विरोधी नीतियों के चलते जनता में भारी आक्रोश व्याप्त है।
उन्होंने कहा कि भारी
बहुमत के बावजूद भाजपा सरकार ने जनता को प्राथमिकता देने के बजाए जातिवाद और धर्म के
नाम पर लोगो को लड़वाने का काम किया है और हर समाज-हर वर्ग की भावनाओ को ठेस पहुँचायी
है,
फिरचाहे मीना-मीणा विवाद हो या फिर एसबीसी आरक्षण का मुद्दा
हो,
भाजपा सरकार ने जनता की भावनाओं के साथ खिलवाड़ तो किया लेकिन
विवादों को सुलझाने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। उन्होंने कहा कि हम विश्वास दिलाते
है कि संवैधानिक दायरे में रहकर सभी मुद्दों का समाधान करेंगे। श्री पायलट ने कहा कि
करौली की जनता का आज असीम प्रेम देख कर हम सभी अभिभूत हुए है।
ये भी पढ़ें - खौफ में गांव के लोग, भूले नहीं करते ये काम
Advertisement
Advertisement
करौली
राजस्थान से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
