BJP government compromises interests of farmers, laborers and unemployed: pilot-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
May 28, 2023 11:26 am
Location
Advertisement

भाजपा सरकार ने किसान, मजदूर व बेरोजगार के हितों से समझौता किया : पायलट

khaskhabar.com : सोमवार, 04 जून 2018 7:42 PM (IST)
भाजपा सरकार ने किसान, मजदूर व बेरोजगार के हितों से समझौता किया  : पायलट
बांसवाड़ा इस भीषण गर्मी में भी जिस तरह का समर्थन कांग्रेस पार्टी के मेरा बूथ-मेरा गौरव कार्यकर्ता सम्मेलनों को मिल रहा है, उससे यह स्पष्ट है कि कांग्रेस का कार्यकर्ता हर चुनौती के लिए तैयार है। भाजपा सरकार ने जिस तरह का जनता के साथ दुव्र्यवहार किया है उससे जनता आहत हो चुकी है। विगत् साढ़े चार वर्षों में मुख्यमंत्री ने प्रदेश की जनता की सुध नहीं ली, लेकिन आज चुनावी वर्ष में वे जनता से संवाद स्थापित करना चाह रही है लेकिन जनता उनसे मिलना नहीं चाहती, क्योंकि जनता भाजपा का असली चेहरा पहचान चुकी है। उक्त विचार राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट ने आज बांसवाड़ा जिले के विधानसभा क्षेत्र गढ़ी तथा डूंगरपुर जिले के विधानसभा क्षेत्र सागवाड़ा में आयोजित मेरा बूथ-मेरा गौरव कार्यक्रमों को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के राज में किसानों की दुर्गति हुई है, किसानों को आज सडक़ों पर उतर कर आन्दोलन करना पड़ रहा है, लेकिन आश्चर्य है कि सरकार में कोई ऐसा नहीं है जो उनकी पीड़ा को समझ सके, सैंकड़ों किसानों ने आत्महत्या कर ली, लेकिन सरकार उनको संज्ञान में लेना भी जरूरी नहीं समझती, बल्कि भाजपा के नेताओं के बयान किसानों की भावनाओं को ठेस पहुॅंचाने के साथ-साथ मृतक किसानों के परिजनों के जले पर नमक छिडक़ने वाले है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement