Advertisement
पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर की जयंती मनाई गई

गोंडा। कृष्णा मैरिज हाल स्टेशन रोड़ बड़गांव में विजय बरवार उर्फ गुरु जी मंत्री स्वतंत्रता सग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संगठन की अध्यक्षता में युवा-तुर्क नेता पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर सिंह का जयन्ती समारोह आयोजित किया गया। इसमें पूर्व उपब्लाक प्रमुख झंझरी राजकुमार तिवारी उर्फ नान्हू लग्बरदार सर्व प्रथम चन्द्रशेखर सिंह के चित्र पर मार्ल्यापण किया गया। अध्यक्ष एवं मुख्य अतिथि के साथ-साथ पूर्व प्रधान कठवा श्रीराम चतुवेर्दी समाजसेवी धर्मवीर आर्य अर्जुन प्रसाद, अजीत चावला, हनुमान प्रसाद नीरज अखिलेश चतुवेर्दी अन्सार अहमद अन्सारी आदि ने पुष्पांजलिं अर्पित किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक गंगा प्रसाद बरवार के पौत्र विजय बरवार ने कहा कि चन्द्रशेखर जी फायर ब्रान्ड विद्यार्थी इलाहाबाद विश्व विद्यालय के रहे हैं। आपकी संसदीय कार्यप्रणाली बहुत चर्चिंत रही परिणाम स्वरुप आपको आउट स्टैडिंग पार्लिमेन्टरियल अवार्ड से नवाजा गया। 1977 में जनता पार्टी की सरकार बनी तो आप ने लाभ का पद न लेकर संगठन की जिम्मेदारी बाखूबी निभाई और श्रीमती इन्दिरा गांधी आप के व्यक्तित्व की तारीफ संसद भवन में किया था। समाजसेवी धर्मवीर आर्य ने कहा कि उनका व्यक्तिगत लगाव गोंडा बलरामपुर से रहा जिस कारण उन्होनें तीन चार बार गोंडा भ्रमण कर गोंडा का गौरव बढ़ाया।
Advertisement
Advertisement
गोंडा
उत्तर प्रदेश से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
