Bilaspur train accident: Death toll rises to eight, more than 17 injured, rescue operations underway-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Nov 17, 2025 8:54 am
Location
 
   राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त
Advertisement

बिलासपुर में ट्रेन हादसा : मरने वालों की संख्या आठ हुई, 17 से ज्यादा घायल, रेस्क्यू जारी

khaskhabar.com: मंगलवार, 04 नवम्बर 2025 11:22 PM (IST)
बिलासपुर में ट्रेन हादसा : मरने वालों की संख्या आठ हुई, 17 से ज्यादा घायल, रेस्क्यू जारी
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में मंगलवार सुबह बड़ा रेल हादसा हो गया। कोरबा पैसेंजर ट्रेन गटौरा स्टेशन के पास खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई, जिससे हादसे में 8 यात्रियों की मौत हो गई। 16–17 यात्री घायल हैं, जिनमें बच्चों की संख्या भी शामिल है। घायलों का इलाज रेलवे अस्पताल, सिम्स और अपोलो हॉस्पिटल में जारी है। यह टक्कर गटौरा स्टेशन के लाल खदान क्षेत्र के पास हुई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पैसेंजर ट्रेन की एक बोगी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और कई यात्री अंदर फंस गए। रेस्क्यू टीम ने बोगी को गैस कटर से काटना शुरू किया है, ताकि फंसे हुए दो यात्रियों को बाहर निकाला जा सके। मौके पर रेलवे पुलिस, जिला प्रशासन और SDRF टीमें मौजूद हैं। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के CPRO विपुल कुमार ने बताया कि प्राथमिकता फंसे यात्रियों को सुरक्षित निकालने और घायलों को उचित इलाज दिलाने की है। उन्होंने कहा कि घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पतालों में शिफ्ट किया जा रहा है। टीमों ने अब तक कई यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने घटना की जानकारी ली है और मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपए, गंभीर घायलों को 5 लाख रुपए, तथा सामान्य घायलों को 50 हजार रुपए का मुआवजा घोषित किया है। वहीं छत्तीसगढ़ सरकार ने भी मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए देने की घोषणा की है।
हादसे के बाद कोरबा–बिलासपुर रेल मार्ग पर यातायात पूरी तरह प्रभावित हो गया है। आजाद हिंद एक्सप्रेस, हीराकुंड एक्सप्रेस, बिलासपुर–टाटा एक्सप्रेस और अमरकंटक एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों का संचालन बाधित हो गया है। कई ट्रेनें 4–5 घंटे की देरी से चल रही हैं।
रेलवे और प्रशासन ने घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, पैसेंजर ट्रेन सामान्य गति से चल रही थी, जबकि मालगाड़ी स्टेशन के पास खड़ी थी, लेकिन टक्कर किस वजह से हुई, इसकी पुष्टि जांच के बाद होगी।
स्थिति लगातार अपडेट हो रही है। रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement