Advertisement
बिलासपुर में ट्रेन हादसा : मरने वालों की संख्या आठ हुई, 17 से ज्यादा घायल, रेस्क्यू जारी

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने घटना की जानकारी ली है और मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपए, गंभीर घायलों को 5 लाख रुपए, तथा सामान्य घायलों को 50 हजार रुपए का मुआवजा घोषित किया है। वहीं छत्तीसगढ़ सरकार ने भी मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए देने की घोषणा की है।
हादसे के बाद कोरबा–बिलासपुर रेल मार्ग पर यातायात पूरी तरह प्रभावित हो गया है। आजाद हिंद एक्सप्रेस, हीराकुंड एक्सप्रेस, बिलासपुर–टाटा एक्सप्रेस और अमरकंटक एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों का संचालन बाधित हो गया है। कई ट्रेनें 4–5 घंटे की देरी से चल रही हैं।
रेलवे और प्रशासन ने घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, पैसेंजर ट्रेन सामान्य गति से चल रही थी, जबकि मालगाड़ी स्टेशन के पास खड़ी थी, लेकिन टक्कर किस वजह से हुई, इसकी पुष्टि जांच के बाद होगी।
स्थिति लगातार अपडेट हो रही है। रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
प्रमुख खबरें
Advertisement
Traffic
Features


