Bike rally organized in Shimla under Road Safety Month-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Jan 26, 2025 8:53 am
Location
Advertisement

शिमला में सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत बाइक रैली का आयोजन

khaskhabar.com : शुक्रवार, 10 जनवरी 2025 9:09 PM (IST)
शिमला में सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत बाइक रैली का आयोजन
शिमला। शिमला में उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप और शिमला पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी ने सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।


बाइक रैली के जरिए लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने का संदेश दिया गया। इस दौरान उपायुक्त शिमला और शिमला पुलिस अधीक्षक ने लोगों से सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने और इसे रोजमर्रा की आदत बनाने की अपील की।

उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने कहा कि युवा आने वाला भविष्य है। ऐसे में प्रयास रहता है कि युवाओं के माध्यम से समाज को संदेश दिया जाए। सड़क सुरक्षा नियमों के पालन को लेकर आज संदेश देने का प्रयास किया गया है। आज बाइक रैली के माध्यम से सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति लोगों को सचेत करने का प्रयास हुआ है। जब ऐसे हादसे होते हैं तो खून की कमी भी देखने को मिलती है, ऐसे में इसी कड़ी में रक्तदान शिविर भी आयोजित किया जाएगा।

अनुपम कश्यप ने कहा कि जागरूकता के साथ-साथ सड़क पर अनुशासन को आदत बनाने की जरूरत है। सड़क सुरक्षा नियमों को आदत बनाने की जरूरत है। प्रशासन इस मामले में विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रहा है। मगर जन भागीदारी से ही यातायात को और सुरक्षित बनाया जा सकता है।

वहीं इस दौरान एसपी शिमला संजीव गांधी ने कहा कि आज सड़क सुरक्षा नियमों को लेकर चर्चा होना इस बात का सूचक है कि सड़क सुरक्षा कितना गंभीर विषय है। प्रतिवर्ष हजारों लोग सड़क हादसों के कारण अकाल मृत्यु का ग्रास बन जाते हैं। लोगों को टाइम मैनेजमेंट करने की जरूरत है ताकि हादसे न हों। घर से जल्दी निकलें, अधिक गति और मादक पदार्थों का प्रयोग करके वाहन न चलाएं, इसको लेकर लोगों में जागरूकता होना जरूरी है। जिससे सड़क दुर्घटनाओं से होने वाले हादसों को टाला जा सके।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement