Bikaner in-charge minister Gajendra Singh inaugurated Kanya Vatika by planting saplings-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Sep 10, 2024 9:50 pm
khaskhabar
Location
Advertisement

बीकानेर प्रभारी मंत्री गजेंद्र सिंह ने पौधारोपण कर कन्या वाटिका का किया उद्घाटन

khaskhabar.com : बुधवार, 07 अगस्त 2024 10:41 PM (IST)
बीकानेर प्रभारी मंत्री गजेंद्र सिंह ने पौधारोपण कर कन्या वाटिका का किया उद्घाटन
जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री तथा जिला प्रभारी मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने बुधवार को गंगाथिएटर के पास कन्या वाटिका में पौधारोपण कर इसका शुभारंभ किया।


इस अवसर पर चिकित्सा मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री ने कहा कि पेड़-पौधे हमारे अस्तित्व से जुड़े हैं। यह हमारी संस्कृति के अभिन्न अंग हैं। हमारे तीज-त्यौहारों के दौरान वृक्षों को पूजा जाता है।

चिकित्सा मंत्री ने कहा कि कन्या वाटिका जैसे नवाचारों से बेटियों को गर्व की अनुभूति होगी। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक बेटियों को इस वाटिका का अवलोकन करवाया जाए।

उन्होंने मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान के तहत हरियालो राजस्थान महोत्सव एवं एक पेड़ मां के नाम अभियान की थीम पर पौधे लगाने व देखरेख करने का संकल्प लेने को कहा, जिससे पौधा, वृक्ष का रूप ले सके।

इसके बाद संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी, जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि व पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने भी बेटियों के नाम पर पौधारोपण किया। पौधारोपण के पश्चात संभागीय आयुक्त एवं जिला कलेक्टर ने महिलाओं के साथ सेल्फी प्वाइंट पर फोटो लेकर, मेहंदी लगवा व सावन के गीतों को सुनकर, झूला झूलते हुए तीज के त्यौहार का आनंद लिया।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement