Bijnor: Case filed against principal for beating Dalit student-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Jun 9, 2023 4:14 pm
Location
Advertisement

बिजनौर : दलित छात्र की पिटाई करने के आरोप में प्रिंसिपल पर केस दर्ज

khaskhabar.com : सोमवार, 13 फ़रवरी 2023 2:20 PM (IST)
बिजनौर : दलित छात्र की पिटाई करने के आरोप में प्रिंसिपल पर केस दर्ज
बिजनौर। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के गांव सीरवासुचन्द्र में एक निजी स्कूल के प्रिंसिपल पर 11वीं कक्षा के दलित नाबालिग छात्र की कथित तौर पर पिटाई करने का मामला दर्ज किया गया है। शिक्षक द्वारा पिटाई करने से छात्र के चेहरे और हाथ पर चोट के निशान आए हैं। लड़का कालेज में 12वीं कक्षा की विदाई पार्टी में गया था। उसकी गलती यह थी कि उसने प्यास लगने पर सामने बेंच पर रखी बोतल उठाकर पानी पिया था।

टीचर की पहचान योगेन्द्र कुमार के रूप में हुई है। यह घटना चमनोदेवी इंटर कालेज की है। पुलिस ने यह जानकारी दी है।

16 साल के लड़के ने अफजलगढ़ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। शिक्षक पर छात्र को चोट पहुंचाने और जाति सूचक शब्द एससी-एसटी एक्ट के तहत का मामला दर्ज किया गया है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) राम अर्ज ने बताया कि पीड़ित छात्र राजकुमार की शिकायत पर आरोपी शिक्षक के खिलाफ अफजलगढ़ थाने में आईपीसी की धारा 323 (स्वेच्छा से चोट) एससी-एसटी एक्ट की धाराओं के प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। आगे जांच की जा रही है।(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement