Advertisement
बिहार चुनाव 2025: तेज प्रताप सोमवार को करेंगे अपनी पार्टी के लिए सीटों का बड़ा ऐलान

तेज प्रताप यादव से जब उनके भाई और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के उस वादे के बारे में पूछा गया, जिसमें कहा गया था कि अगर महागठबंधन की सरकार बनी तो हर परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाएगी, तो उन्होंने कहा, "रोज़गार तो मिलना ही चाहिए, लेकिन पहले सरकार बनने दीजिए। सरकार बनेगी तभी तो वादे पूरे होंगे।"
उन्होंने कहा कि रोजगार हर व्यक्ति का हक है और यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए, लेकिन चुनाव जीतना और सरकार बनाना पहली प्राथमिकता होनी चाहिए।
तेज प्रताप यादव ने कहा कि पार्टी के स्तर पर लगातार मंथन चल रहा है और जल्द ही यह स्पष्ट कर दिया जाएगा कि उनकी पार्टी किन-किन सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी।
उन्होंने कहा, "सोमवार को हम लोग तय करके आपको बताएंगे कि कितनी सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं, कौन उम्मीदवार होगा।"
उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि उनकी पार्टी को जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है और जमीनी स्तर पर उनकी पकड़ लगातार मजबूत हो रही है।
तेज प्रताप यादव के बयानों से साफ है कि वह अपनी राजनीतिक राह महागठबंधन से अलग तय करने की तैयारी में हैं। अब सबकी नजर सोमवार को होने वाले उनके बड़े ऐलान पर टिकी है, जब वे सीटों और उम्मीदवारों को लेकर तस्वीर साफ करेंगे।
--आईएएनएस
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
प्रमुख खबरें
Advertisement
Traffic
Features


