Bihar: Drone flown to detect illegal liquor manufacturing goes missing in Saran district-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 11:03 pm
Location
Advertisement

बिहार: अवैध शराब निर्माण का पता लगाने के लिए उड़ा ड्रोन सारण जिले में लापता

khaskhabar.com : शनिवार, 13 मई 2023 7:03 PM (IST)
बिहार: अवैध शराब निर्माण का पता लगाने के लिए उड़ा ड्रोन सारण जिले में लापता
पटना | बिहार में दियारा में अवैध शराब निर्माण का पता लगाने के लिए 4 मई को राजधानी पटना से उड़ान भरने वाला आबकारी विभाग का ड्रोन सारण जिले में लापता हो गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। ड्रोन की आखिरी लोकेशन छपरा शहर में ट्रेस हुआ और तब से यह लापता है।

अधिकारी का मानना है कि ड्रोन या तो दुर्घटनाग्रस्त हो गया या खराबी के कारण लापता हो गया।

आबकारी विभाग ने शुरुआत में दियारा रेंज में तलाश अभियान शुरू किया। जब वे ड्रोन का पता लगाने में विफल रहे तो उन्होंने 25,000 रुपये के इनाम की घोषणा की।

पटना के आबकारी अधीक्षक रजनीश कुमार ने कहा, हम सारण जिले के दियारा रेंज में युद्धस्तर पर ड्रोन की तलाश कर रहे हैं और लापता ड्रोन के बारे में जानकारी देने वाले को 25,000 रुपये का इनाम देने की भी घोषणा की है।

उन्होंने कहा कि गायब हुए ड्रोन में उड़ान शुरू करने की जगह से 100 किमी के दायरे में यात्रा करने और छोटी वस्तुओं के भी स्पष्ट वीडियो और फोटो लेने की क्षमता है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement