Advertisement
बिहार को राजद का जंगलराज नहीं चाहिए: केशव प्रसाद मौर्य

पटना में मीडिया से बात करते हुए उत्तर प्रदेश के कारागार (जेल) मंत्री दारा सिंह चौहान ने कहा कि हमें पूर्ण विश्वास है कि बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी। बिहार के लोगों को नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार पर भरोसा है और जिस तरीके से डबल इंजन की सरकार ने बिहार में विकास का काम किया है, लोग उससे खुश हैं और फिर से बिहार में एनडीए सरकार लाने के लिए उत्सुक हैं।
उन्होंने राजद नेता तेजस्वी यादव के 'हर घर नौकरी' वाले वादे पर भी पलटवार किया। दारा सिंह चौहान ने कहा कि बिहार में लालू प्रसाद यादव की पहले भी सरकार रही है। प्रदेश की जनता को उनके वादे पर जरा भी भरोसा नहीं है।
उन्होंने यह भी कहा कि एनडीए में सब कुछ बिल्कुल ठीक है। सारे लोग मिल-जुलकर एनडीए की सरकार बनाने में जुट गए हैं।
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया शुक्रवार को शुरू हो गई, जिसमें 18 जिलों की 121 सीटों के लिए उम्मीदवार नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।
इस चरण के लिए मतदान 6 नवंबर को होना है और मतदान वाले जिलों में गोपालगंज, सीवान, पटना, मुजफ्फरपुर, वैशाली, नालंदा और दरभंगा भी शामिल हैं।
--आईएएनएस
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
प्रमुख खबरें
Advertisement
Traffic
Features


