Advertisement
बिहार विधानसभा चुनाव: लोजपा (रामविलास) की बैठक में सीटों और आगे की रणनीतियों पर चर्चा

इधर, सांसद अरुण भारती ने बताया कि बैठक में चुनाव सह-प्रभारीगण, पार्टी के सदस्यगण, पार्टी के प्रधान महासचिव, प्रदेश उपाध्यक्ष और पार्टी के सभी प्रकोष्ठों के अध्यक्ष उपस्थित थे। सभी ने विचार-विमर्श करके सर्वसम्मति से फैसला लिया कि प्रदेश कमिटी की तरफ से 243 विधानसभा पर निर्णय लेने के लिए अधिकृत कर दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर सहयोगी पार्टी लोजपा (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान की नाराजगी की बात चर्चा में है। हालांकि चिराग पासवान ने अब तक खुलकर नाराजगी की बात को स्वीकार नहीं किया है।
बता दें कि एनडीए में शामिल लोजपा (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने भी इशारों ही इशारों में अपने पिता रामविलास पासवान के कथनों को उद्धृत करते हुए एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, "पापा हमेशा कहा करते थे- 'जुर्म करो मत, जुर्म सहो मत। जीना है तो मरना सीखो, कदम-कदम पर लड़ना सीखो।' इसके बाद उनकी नाराजगी की चर्चा होने लगी।
--आईएएनएस
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
प्रमुख खबरें
Advertisement
Traffic
Features


