Big initiative of the government before Rising Rajasthan Summit: Ajmer gets land allocation for IT Park and Lohagal Service Reservoir-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Jan 20, 2025 6:59 pm
Location
Advertisement

राइजिंग राजस्थान समिट से पहले सरकार की बड़ी पहल: अजमेर को मिला आईटी पार्क और लोहागल सर्विस रिजर्वायर के लिए भूमि आवंटन

khaskhabar.com : मंगलवार, 03 दिसम्बर 2024 9:16 PM (IST)
राइजिंग राजस्थान समिट से पहले सरकार की बड़ी पहल: अजमेर को मिला आईटी पार्क और लोहागल सर्विस रिजर्वायर के लिए भूमि आवंटन
जयपुर। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के प्रयासों से अजमेर को दो बड़े तोहफे मिले हैं। राज्य सरकार ने राइजिंग राजस्थान समिट में निवेश प्रोत्साहन के लिए माकड़वाली गांव में आईटी पार्क भूमि आवंटन प्रस्ताव को मंजूदी दे दी है। यह पार्क 12.95 हैक्टेयर में बनेगा और इससे शहर में रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। इसी तरह अजमेर उत्तर क्षेत्र की पेयजय समस्या के समाधान के लिए लोहागल गांव में सर्विस रिजर्वायर भूमि आवंटन को भी मंजूरी मिल गई है। यहां करोड़ों रूपए की लागत से 30 एमएलडी क्षमता का एस.आर. टैंक बनेगा। इससे पूर्व कोटड़ा में भी एस.आर. टैंक के लिए भूमि आवंटित हो चुकी है।


विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की पहल पर राज्य सरकार ने बजट में अजमेर के लिए आईटी पार्क और अजमर उत्तर क्षेत्र में पेयजल समस्या के निदान के लिए तीन सर्विस रिजर्वायर की घोषणा की थी। देवनानी के निर्देश पर रीको ने आईटी पार्क और जलदाय विभाग ने सर्विस रिजर्वायर के लिए एडीए से भूमि मांगी। अजमेर विकास प्राधिकरण ने आईटी पार्क के लिए माकड़वाली गांव के खसरा नम्बर 964 में 12.95 हैक्टेयर भूमि तथा सर्विस रिजर्वायर के लिए लोहागल के खसरा नम्बर 1965/898 (पुराना 832) में से 10 हजार वर्गमीटर भूमि आरक्षित कर नगरीय विकास विभाग को भेजी।

देवनानी के निर्देश पर नगरीय विकास विभाग ने इन दोनों बजट घोषणाओं के लिए भूमि आवंटन किया है। नगरीय विकास के शासन उप सचिव श्री राकेश कुमार गुप्ता ने भूमि आवंटन संबंधी आदेश जारी किए हैं।

प्रदेश का पहला आईटी पार्क, बढ़ेंगे रोजगार के अवसर—

राज्य सरकार ने इसी माह के द्वितीय सप्ताह में जयपुर में होने वाली राइजिंग राजस्थान समिट से पहले अजमेर के आईटी पार्क के भूमि आवंटन को मंजूरी दे दी है। इससे राइजिंग राजस्थान में आने वाली आईटी कंपनियों से अजमेर आईटी पार्क के लिए निवेश प्रस्ताव लेना आसान हो जाएगा। गौरतलब है कि अजमेर आईटी पार्क में देश की नामी कंपनियों के डाटा सेन्टर, कॉल सेन्टर व कॉर्पोरेट ऑफिस लाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसस अजमेर में भी युवाओं के लिए आईटी क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर बनेंगे। इसके साथ ही यहां होटल इंडस्ट्री, हॉस्टल, रेस्टोरेंट, ऑटो, निर्माण व इससे जुड़े रोजगार के अनेक अवसर पैदा होंगे। अजमेर के आईटी पार्क को सर्व सुविधाओं से लैस बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

अंतिम छोर पर समाप्त होगी पानी की समस्या—

राज्य सरकार ने बजट घोषणा में अजमेर शहर की पेयजल समस्या के निराकरण के लिए 270 करोड़ रूपए की योजनाएं स्वीकृत की थी। विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने इन योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए निरंतर बैठकें ली और विभिन्न विभागों से संबंधित कामकाज को तय समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए। इन निर्देशों की पालना में अजमेर विकास प्राधिकरण ने लोहागल में सर्विस रिजर्वायर के लिए भूमि आरक्षित कर दी।

जलदाय विभाग के अधिकारियों ने बताया कि टैंक स्थापित करने के बाद आस—पास के क्षेत्रों के करीब 50 हजार लोगों तक पूरे प्रेशर से जलापूर्ति होगी। इस टैंक तक पानी की सप्लाई नसीराबाद से विशेष रूप से डाली जा रही पाइप लाइन से होगी। यह पाइप लाइन बीसलपुर से आ रही मेन लाईन से कनेक्टेड होगी यानि अजमेर उत्तर के अंतिम छोर तक पानी सीधा आएगा और उसे कहीं और कनेक्ट नहीं किया जाएगा। एस.आर. में पानी की उपलब्धता सदैव बनी रहेगी।

गौरतबल है कि राज्य सरकार ने बजट में अजमेर की पेयजल समस्या के समाधान के लिए 270 करोड़ रूपए की योजनाएं स्वीकृत की हैं। इस राशि से अजमेर में नसीराबाद से नौसर कोटड़ा तक पाइप लाइन और कोटड़ा, पृथ्वीराज नगर एवं लोहागल में सर्विस रिजर्वायर बनाए जाने हैं। कोटड़ा में एस.आर. टैंक के लिए पूर्व में ही भूमि आवंटित हो चुकी है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement