Big action against vehicle thieves in Bharatpur, caught 13 including 19 stolen motorcycles-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 3:24 am
Location
Advertisement

भरतपुर में वाहन चोरों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई , चोरी की 19 मोटरसाइकिल समेत 13 को पकड़ा

khaskhabar.com : शुक्रवार, 27 मई 2022 1:33 PM (IST)
भरतपुर में वाहन चोरों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई , चोरी की 19 मोटरसाइकिल समेत 13 को पकड़ा
भरतपुर । जिले में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत साइबर अपराध यूनिट एवं जिला स्पेशल टीम द्वारा थाना पहाड़ी, जुरहरा, कैथवाडा एवं खोह थाना क्षेत्र में स्थानीय पुलिस के सहयोग से नाकाबंदी के दौरान 12 चोरी की बाइक के साथ 13 जनों को पकड़ा है। पुलिस नाकाबंदी देख 7 वाहन चोर बाइक छोड़कर फरार हो गये। सभी मोटरसाइकिलों को जप्त कर वाहन चोरों के विरुद्ध थानों में मुकदमा दर्ज किया गया। इसके साथ ही स्पेशल टीम ने 19 साल से फरार 4 स्थाई वारंट में वांछित एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है।
भरतपुर एसपी श्याम सिंह ने बताया कि जिले में वाहन चोरों की धरपकड़ के लिए डोर टू डोर वाहन चेकिंग एवं वाहन सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत साइबर अपराध यूनिट प्रभारी बलदेव सिंह एवं स्पेशल टीम प्रभारी सुल्तान सिंह मय जाब्ता द्वारा गुरुवार को थाना पहाड़ी, जुरहरा, कैथवाडा एवं खोह थाना क्षेत्र में स्थानीय पुलिस के सहयोग से नाकाबंदी कर सन्दिग्ध वाहनों की चेकिंग एवं सत्यापन किया जा रहा था।
इस कार्रवाई के दौरान थाना जुरहरा क्षेत्र में चोरी की बाइक के साथ एक नाबालिक को, थाना पहाड़ी क्षेत्र में आठ मोटरसाइकिल समेत 8 वाहन चोरों को, थाना कैथवाडा क्षेत्र में दो मोटरसाइकिल समेत दो वाहन चोरों को तथा खोह थाना क्षेत्र में एक मोटरसाइकिल समेत दो वाहन चोरों को पकड़ा गया। सात वाहन चोर पुलिस नाकाबंदी देख मौके पर बाईक छोड़कर फरार हो गए। जिसे 102 सीआरपीसी के तहत जप्त किया गया।
एसपी सिंह ने बताया कि गुरुवार को स्पेशल टीम प्रभारी सुल्तान सिंह मय टीम द्वारा 19 साल से फरार चल रहे 4 स्थाई वारंट में वांछित आरोपी नचनिया उर्फ जाकर मेव पुत्र इशाक निवासी कुलियाना थाना कैथवाडा को उसके गांव से दस्तयाब कर अग्रिम कार्रवाई के लिए कामा थाना पुलिस को सौंप दिया।

वाहन चोरी ने इन्हें किया गिरफ्तार

पहाड़ी थाना क्षेत्र में नाकाबंदी के दौरान गुरमीत सिंह (24) निवासी थाना जुरहरा, साहुन मेव (32) निवासी नूह मेवात हरियाणा तथा अजीम मेव (42), समय सिंह (40), जुबेर मेव (35), सहदेव गुर्जर (33) विष्णु माली (38) व याकूप मेव (65) निवासी थाना पहाड़ी, कैथवाडा थाना क्षेत्र में तारीफ मेव (28) निवासी थाना सीकरी एवं अरुण कुमार गुर्जर (35) निवासी जिला मेरठ यूपी एवं थाना खोह क्षेत्र में कृष्ण औड़ (22) निवासी थाना सदर अलवर एवं राजू ठाकुर (36) निवासी जिला मथुरा यूपी को गिरफ्तार किया गया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement