Bhupinder Singh Hooda expressed opposition to the unbridled increase in collector rate, said- BJP has made land and house out of the reach of common man-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Jan 22, 2025 4:02 am
Location
Advertisement

कलेक्टर रेट में बेतहाशा बढ़ोतरी पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने जताया विरोध, कहा- बीजेपी ने जमीन और मकान को आम आदमी की पहुंच से किया दूर

khaskhabar.com : मंगलवार, 03 दिसम्बर 2024 6:00 PM (IST)
कलेक्टर रेट में बेतहाशा बढ़ोतरी पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने जताया विरोध, कहा- बीजेपी ने जमीन और मकान को आम आदमी की पहुंच से किया दूर
चंडीगढ़। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कलेक्टर रेट में बेतहाशा बढ़ोतरी का विरोध किया है। उन्होंने कहा कि इसके चलते जमीन के रेट आसमान छूएंगे और आम आदमी का अपनी जमीन व मकान खरीदने का सपना अब सपना ही बनकर रह जाएगा। हरियाणा के इतिहास में कभी भी इस तरह कलेक्टर रेट में इतनी भारी बढ़ोतरी नहीं की गई। इससे स्पष्ट हो गया है कि भाजपा पूरी तरह गरीब और मध्यम वर्ग विरोधी पार्टी है।


इसका एक नमूना तब भी देखने को मिला था जब बीजेपी ने हुडा के प्लॉट का आवंटन नीलामी के आधार पर करने का फैसला लिया था। इसके चलते सेक्टर के प्लॉट्स के रेट भी रातों-रात बढ़ गए थे और गरीब व मध्यम वर्ग की पहुंच से बाहर हो गए थे।

प्रदेशभर से कई प्रतिनिधिमंडलों ने इस बारे में भूपेंद्र सिंह हुड्डा के सामने बात रखी। सभी ने कहा कि सरकार का यह फैसला जनता पर भारी बोझ साबित होगा। कई जगह तो कलेक्टरेट में 20 से 250% तक बढ़ोत्तरी हुई है। जबकि आम तौर पर यह बढ़ोत्तरी 5 से 10 प्रतिशत ही होती थी। लेकिन बार तो सरकार ने हर गली, मोहल्ले और गांव के हिसाब से अलग-अलग दरों में बढ़ोत्तरी कर डाली।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि सरकार के इस फैसले से कोई भी खुश नही है और इसका चौतरफा विरोध हो रहा है। इसलिए इस बेतहाशा बढ़ोत्तरी के फैसले को वापिस लेते हुए इसे 5-10 प्रतिशत तक सीमित करना चाहिए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement