Bhiwani: Mother murdered in Manan Pana: Drunk son hits with brick-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 11, 2024 7:17 pm
Location
Advertisement

भिवानी मनान पाना में मां की हत्या: नशे में धुत बेटे ने ईंट से मारा

khaskhabar.com : सोमवार, 11 नवम्बर 2024 4:11 PM (IST)
भिवानी मनान पाना में मां की हत्या: नशे में धुत बेटे ने ईंट से मारा
भिवानी। भिवानी के मनान पाना गांव में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां एक नशे का आदी बेटे ने अपनी मां की हत्या कर दी। मृतक महिला की पहचान 55 वर्षीय जीवनी देवी के रूप में हुई है, जिनके पति का नाम ईश्वर सिंह था, जो पहले ही निधन हो चुके थे।


जांच अधिकारी मनीषा वालिया ने जानकारी दी कि उन्हें सूचना मिली थी कि महिला की हत्या ईंट से मारी गई चोटों से हुई है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। मनीषा वालिया के अनुसार, महिला के सिर पर गंभीर चोटें आईं और मृतक महिला के बेटे सज्जन ने यह बताया कि उनके भाई सोनू ने उनकी मां की हत्या की है।

घटना की रात, हत्यारे बेटे सोनू ने नशे की हालत में अपनी मां पर ईंट से वार किया। घटना के बाद सोनू फरार हो गया है। बताया जा रहा है कि सोनू के अलावा महिला के तीन बेटे थे, जिनमें से दो विवाहित हैं, जबकि हत्यारा सोनू अविवाहित था। पुलिस अब फरार हत्यारे की तलाश कर रही है।

यह घटना परिवार के अंदर के तनाव और नशे की लत के कारण घटी है, जो एक भयावह हत्याकांड का रूप ले चुकी है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement