Advertisement
बिहार में भीम आर्मी के नेता की गोली मारकर हत्या

हाजीपुर, । बिहार के वैशाली जिले के
लालगंज थाना क्षेत्र में गुरुवार को अज्ञात अपराधियों ने भीम आर्मी के नेता
राकेश पासवान की गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए। हत्या के कारणों
का अब तक पता नहीं चल सका है। हत्या के बाद क्षेत्र में तनाव बना हुआ है।
पुलिस के मुताबिक, पचदमिया गांव निवासी राकेश पासवान गुरुवार को दोपहर के
बाद अपने घर के पास खड़ा थे कि बाइक पर सवार आए अपराधियों ने उन पर
ताबड़तोड़ गोलीबारी शुरू कर दी। गोली लगाने से पासवान वहीं गिर गए और
अपराधी भाग गए।
गोली की आवाज सुनने के बाद इकट्ठा हुए लोगों ने आनन फानन में इन्हें अस्पताल ले गए। बताया जाता है कि इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। अस्पताल में उनकी मौत से आक्रोशित उनके समर्थकों ने हंगामा किया।
इधर, घटना के बाद क्षेत्र में तनाव है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है। हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है। मृतक भीम आर्मी के जिलास्तर समिति के ऊंचे ओहदे पर थे।
--आईएएनएस
गोली की आवाज सुनने के बाद इकट्ठा हुए लोगों ने आनन फानन में इन्हें अस्पताल ले गए। बताया जाता है कि इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। अस्पताल में उनकी मौत से आक्रोशित उनके समर्थकों ने हंगामा किया।
इधर, घटना के बाद क्षेत्र में तनाव है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है। हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है। मृतक भीम आर्मी के जिलास्तर समिति के ऊंचे ओहदे पर थे।
--आईएएनएस
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
प्रमुख खबरें
Advertisement
Traffic
Features
