Advertisement
भारती किसान यूनियन ने अपनी मांगों को लेकर दिया धरना

फरीदकोट। मालवा जोन के तहत आने वाले पांच जिलों के किसानों ने अपनी मांगों को लेकर शनिवार को भारती किसान यूनियन के बैनर तले डिप्टी कमिश्नर कार्यालय के बाहर धरना दिया। इस दौरान हजारों किसानों ने अपनी आवाज बुलंद करते हुए किसानों की समस्याओं को उठाया और प्रशासन से उनका समाधान निकालने की मांग की। उनकी मुख्य मांगों में पंजाब का पानी दूसरे राज्य को नहीं देने, आवारा पशुओं का उचित प्रबंध करने, स्वामीनाथन की रिपोर्ट को लागू करने सहित कई मांगें प्रशासन के सामने रखी है। यूनियन के अध्यक्ष अजमेर सिंह लखोवाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज हमने अपने किसानों को उनके अधिकार के प्रति जागरुक किया है। उन्होंने कहा कि रेपेरियन कानून के तहत पंजाब के पानी की एक भी बूंद दूसरे राज्य को नहीं दी जाएगी।
बाबा बनकर दरिंदा लूटता रहा बेटियों की आबरू , महीनों बाद खुला राज
बाबा बनकर दरिंदा लूटता रहा बेटियों की आबरू , महीनों बाद खुला राज
Advertisement
Advertisement
फरीदकोट
पंजाब से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
