Bharmouri did the foundation stone of panchayat buildings-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 18, 2024 5:39 pm
Location
Advertisement

भरमौरी ने किया पंचायत भवनों का शिलान्यास

khaskhabar.com : शुक्रवार, 19 मई 2017 6:54 PM (IST)
भरमौरी ने किया पंचायत भवनों का शिलान्यास
चंबा। ठाकुर सिहं भरमौरी, वन एवं मत्स्य मंत्री-हिमाचल प्रदेश ने आज पांगी घाटी के पुर्थी पंचायत में 52 लाख से निर्मित होने वाले दो भवनों के नीव का पत्थर रख शिलान्यास किया। इससे पहले वन मंत्री ने पुर्थी में प्राथमिक पाठशाला की आधारशीला रखी। 22 लाख रूपये से निर्मित होने वाले इस भवन में चार कमरे होंगे। इस मौके पर भरमौरी ने कहा कि किसी भी समाज की समृद्धि के लिए शिक्षा महत्वपूर्ण होती है। जन-जातीय क्षेत्रों में बच्चों को दूूर-दूर तक पैदल चल कर विद्यालय जाना पड़ता है। पूर्थी पंचायत के छोटे बच्चों को पाठशाल खोलने से घर के नज़दीक ही शिक्षा मिल पाएगी। भरमौरी ने नींव का पत्थर रखते समय खुशी जताई तथा कहा कि यहां की जनता की प्राथमिक पाठशाला के लिए भवन बनाने की मांग थी तथा कहा कि लोगों की मांगों के अनुरूप उन्हें कार्य करने में प्रसन्नता हो रही है। वहीं भरमौरी ने पुर्थी में 30 लाख की लागत से निर्मित होने वाले घरेलू गैस भण्डारण की भी आधारशिला रखी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement