Bharatpur: Woman dies after falling into a water tank, brother alleges - in-laws used to harass her-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Oct 16, 2024 7:49 am
Location
Advertisement

भरतपुर : महिला की टैंक में गिरने से मौत, भाई का आरोप- ससुराल वाले करते थे परेशान

khaskhabar.com : बुधवार, 02 अक्टूबर 2024 5:01 PM (IST)
भरतपुर : महिला की टैंक में गिरने से मौत, भाई का आरोप- ससुराल वाले करते थे परेशान
भरतपुर। भरतपुर के उद्योग नगर इलाके में एक महिला की पानी के टैंक में गिरने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। मृतका के पीहर पक्ष ने गंभीर आरोप लगाए हैं, उनका कहना है कि ससुराल वाले पुष्पा को परेशान करते थे और ये कोई दुर्घटना नहीं बल्कि उसकी मौत के पीछे ससुराल वालों की साजिश हो सकती है।


मृतका के भाई लोकेश ने बताया कि पुष्पा की शादी जघीना निवासी दिनेश से हुई थी और उनके तीन बच्चे हैं। शादी के बाद से ही पुष्पा और दिनेश के बीच झगड़े होते रहते थे। दिनेश और उसके परिजन अक्सर पुष्पा के साथ दुर्व्यवहार करते थे, जिससे उसकी मानसिक स्थिति पर भी असर पड़ रहा था। लोकेश के अनुसार, बीते दिन भी पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ था, और अगले दिन सुबह उन्हें फोन पर सूचना मिली कि पुष्पा का पैर फिसलने के कारण वह घर के पानी के टैंक में गिर गई, जिससे उसकी मौत हो गई।

पुलिस को घटना की सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुष्पा का शव पानी के टैंक से निकाला जा चुका था, जिसे पोस्टमार्टम के लिए आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी में भेजा गया।

उद्योग नगर थाना अधिकारी ने बताया कि उन्हें कंट्रोल रूम से घटना की सूचना मिली थी, जिसके बाद उन्होंने मौके पर जाकर शव को कब्जे में लिया और आगे की जांच शुरू की। उन्होंने कहा कि मौत के वास्तविक कारणों की जांच की जा रही है, और फिलहाल मृतका के पीहर पक्ष की तरफ से कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई है। हालांकि, पीहर पक्ष के आरोपों की भी जांच की जाएगी और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

घटना के बाद परिवार में मातम का माहौल है और पुष्पा के बच्चों पर गहरा असर पड़ा है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

-
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement