भरतपुर: दो हजार किलो अवैध डोडा पोस्त तस्करी मामले में दो और आरोपी गिरफ्तार, रांची से जोधपुर ले जाया जा रहा था नशे का ज़खीरा

पहले हुई थी चार आरोपियों की गिरफ्तारी
इससे पहले पुलिस ने चिकसाना थाना क्षेत्र में एक ट्रक कंटेनर से करीब 2,000 किलो डोडा पोस्त जब्त किया था, जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत दो करोड़ रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने मौके से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि यह नशीला माल झारखंड के रांची से राजस्थान के जोधपुर ले जाया जा रहा था। ट्रक में 99 प्लास्टिक की बोरियों में यह डोडा पोस्त भरा हुआ था। ट्रक को एक आरोपी चला रहा था, जबकि तीन अन्य आरोपी स्कॉर्पियो गाड़ी में आगे-आगे चलकर रास्ता साफ कर रहे थे।
दो और आरोपी आए पुलिस की गिरफ्त में
जांच को आगे बढ़ाते हुए पुलिस ने अब दो और व्यक्तियों — मकसूद और महबूब — को गिरफ्तार किया है। ये दोनों इस अवैध तस्करी रैकेट में अहम भूमिका निभा रहे थे। पुलिस सूत्रों के अनुसार, प्रारंभिक पूछताछ में कई महत्वपूर्ण जानकारियां सामने आई हैं और अब पुलिस अन्य संभावित आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
संगठित गिरोह की आशंका
प्राथमिक जांच और गिरफ्तारियों के आधार पर पुलिस को आशंका है कि यह एक संगठित गिरोह का हिस्सा हो सकता है, जो अंतरराज्यीय स्तर पर डोडा पोस्त जैसी मादक वस्तुओं की तस्करी में संलिप्त है। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर यह माल जोधपुर में किन लोगों तक पहुंचाया जाना था और इसका वितरण किस प्रकार किया जाना था।
पुलिस की सख्ती और कार्रवाई जारी
भरतपुर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस प्रकार की अवैध गतिविधियों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस की विशेष टीम लगातार छापेमारी कर रही है और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विभिन्न जिलों में समन्वित अभियान चलाए जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
भरतपुर
राजस्थान से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
