Bharatpur: Preparations in full swing in Nadbai for the Chief Minister proposed visit, Cooperation Minister Gautam Dak inspects the site-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Nov 11, 2025 1:42 pm
Location
 
   राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त
Advertisement

भरतपुर : मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे को लेकर नदबई में तैयारियां तेज़, सहकारिता मंत्री गौतम दक ने लिया स्थल का जायज़ा

khaskhabar.com: मंगलवार, 14 अक्टूबर 2025 3:49 PM (IST)
भरतपुर : मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे को लेकर नदबई में तैयारियां तेज़, सहकारिता मंत्री गौतम दक ने लिया स्थल का जायज़ा
भरतपुर। जिले के नदबई में मुख्यमंत्री के 18 अक्टूबर को प्रस्तावित दौरे को लेकर तैयारियां ज़ोरों पर हैं। मंगलवार को सहकारिता मंत्री गौतम दक ने नदबई कृषि उपज मंडी स्थित प्रस्तावित सभा स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। मंत्री दक ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री की सभा में आने वाले आमजन की सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने सभा स्थल पर छाया, पेयजल, बैठने की व्यवस्था और वाहन पार्किंग की समुचित तैयारियां सुनिश्चित करने को कहा। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी प्रकार की लापरवाही को बिलकुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान मंत्री ने कहा, “मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर प्रशासनिक तैयारियों में कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। जनता को असुविधा न हो, इसके लिए सभी विभाग आपसी समन्वय से काम करें।”
इस मौके पर जिला कलेक्टर कमर चौधरी, जिला परिषद सीईओ मृदुल सिंह सहित प्रशासन और पुलिस विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
सहकारिता मंत्री ने सभी तैयारियों की विस्तृत समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया कि मुख्यमंत्री के आगमन से पहले सभी व्यवस्थाएं पूर्ण रूप से दुरुस्त कर ली जाएं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement