Advertisement
भरतपुर : दिनदहाड़े भाजपा पार्षद पर ताबड़तोड़ फायरिंग, हमलावर सीसीटीवी में कैद
घटना उस समय हुई जब मुकेश कुमार दोपहर के करीब तीन बजे नगर परिषद से अपने घर लौट रहे थे। कोतवाली थाना क्षेत्र के अऊ दरवाजे के पास पहले से ही घात लगाए बैठे तीन बदमाशों ने उन्हें देखते ही पिस्टल से ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। सीसीटीवी फुटेज में वारदात को अंजाम देते हुए तीनों बदमाश स्पष्ट दिखाई दे रहे हैं। पुलिस के अनुसार बदमाशों ने कुल पांच फायर किए, जिनमें से दो गोलियां मुकेश के पैरों में जा लगीं। इस अचानक हमले से पार्षद वहीं गिर गए, जबकि हमलावर तुरंत मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने मुकेश को डीग अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से गंभीर हालत के कारण उन्हें भरतपुर के आरबीएम अस्पताल रेफर किया गया। वहां चिकित्सकों ने उनका एक्सरे कर उपचार शुरू कर दिया है। पार्षद ने इस हमले के लिए साहब सिंह, जीतू और एक अन्य व्यक्ति को जिम्मेदार ठहराया है। उनका दावा है कि साहब सिंह उनके राजनीतिक करियर से रंजिश रखता है। चार साल पहले भी इन्हीं बदमाशों ने उनके परिवार पर हमला किया था, जिसमें तीन लोग घायल हो गए थे।
घटना के बाद डीग एसपी अखिलेश शर्मा ने कहा, “हिस्ट्रीशीटर जीतू द्वारा पार्षद पर फायरिंग की जानकारी मिली है। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।”
पूरा शहर इस सनसनीखेज वारदात से स्तब्ध है, और पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
डीग
राजस्थान से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement