Advertisement
भरतपुर : कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने पानी निकासी को लेकर किसानों का धरना
किसान महासभा के जिला अध्यक्ष गिर्राज सिंह ने बताया कि करीब तीन माह से जिले के जघीना, पीरनगर, गामड़ी सहित 20 गांवों के खेतों में बारिश का पानी जमा है. जिसके चलते बाजरे की फसल पूरी तरह से नष्ट हो गई और आगामी फसल की बुवाई के लिए खेत तैयार नहीं है. तीन माह से जिला कलेक्टर और एसडीएम को ज्ञापन दे रहे हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. उन्होंने सिर्फ आश्वासन दिया लेकिन आश्वासन के बावजूद भी हालत जस की तस है.
जिला कलेक्ट्रेट के सामने अखिल भारतीय किसान महासभा जिला कमेटी के कार्यकर्ताओं के द्वारा पानी निकासी के लिए धरना किया जा रहा था. इस दौरान वहां से एसडीएम राजीव कुमार निकल रहे थे. तो किसानों ने उन्हें रास्ते में रोक लिया और गाड़ी के आगे खड़े हो गए. किसानों ने एसडीएम का घेराव करते हुए उनसे पानी निकासी की मांग की और कहा कि आप लिखित में आश्वासन दीजिए. एसडीएम किसानों से समस्या के समाधान की बात कहते रहे लेकिन किसानों ने लिखित में देने को कहा तो एसडीएम पैदल ही अपने दफ्तर के लिए निकल गए.
किसानों का कहना है जब तक मांग पूरी नहीं होगी यह धरना ऐसे ही चलता रहेगा..
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
भरतपुर
राजस्थान से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement