भरतपुर: बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की फसलें बर्बाद, मुआवजे की मांग तेज

गांव ब्रह्मबाद, सीदपुरा, नगला सिंघड़ा, बंध बरेठा, लहचोरा कला, नददी और पूरा बाइखेड़ा सहित कई क्षेत्रों में खेतों में खड़ी गेहूं की फसलें गिर गईं। किसानों का कहना है कि अब कटाई के लिए ज्यादा मजदूरों की जरूरत पड़ेगी, जिससे उनकी लागत बढ़ जाएगी। किसान पवन कुमार सेन, नंदलाल कोली और रोशन गुर्जर ने बताया कि बारिश और ओलावृष्टि के चलते उनकी फसल लगभग नष्ट हो चुकी है।
इधर, तेज हवाओं की वजह से कई जगह बिजली के खंभे भी गिर गए, जिससे 24 घंटे से बिजली आपूर्ति बाधित है। ग्रामीणों ने जल्द से जल्द बिजली व्यवस्था बहाल करने की मांग की है।
किसानों ने प्रशासन से सर्वे कराकर उचित मुआवजा देने की अपील की है। उनका कहना है कि सरकार को जल्द से जल्द राहत पैकेज की घोषणा करनी चाहिए, ताकि उन्हें इस आपदा से उबरने में मदद मिल सके।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
भरतपुर
राजस्थान से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
