Bharatpur: Chhappan Bhog tableau decorated in Kailadevi temple, crowd of devotees gathered in the feast-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 7, 2024 2:03 pm
Location
Advertisement

भरतपुर : कैलादेवी मंदिर में सजी छप्पन भोग झांकी, भंडारे में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

khaskhabar.com : शुक्रवार, 08 नवम्बर 2024 8:24 PM (IST)
भरतपुर : कैलादेवी मंदिर में सजी छप्पन भोग झांकी, भंडारे में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
बयाना। अग्रवाल समाज की श्री कैला मैया छप्पन भोग कमेटी द्वारा शुक्रवार को बयाना स्थित प्रमुख आस्थाधाम श्री राजराजेश्वरी कैलादेवी झील के बाड़े में 12वां दिव्य मनोरथ छप्पन भोग एवं फूल बंगला झांकी कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे।

समिति के अध्यक्ष संतोष सिंघल और व्यापार महासंघ अध्यक्ष विनोद सिंघल ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत सुबह मंगला आरती से हुई, जिसके बाद फूल बंगला झांकी और दिव्य छप्पन भोग की झांकी सजाई गई। इसके बाद महंत बृज किशोर शर्मा द्वारा सामूहिक महाआरती का आयोजन किया गया।
इस विशेष अवसर पर कस्बा और आसपास के इलाकों सहित प्रदेश के विभिन्न हिस्सों और अन्य प्रांतों से लगभग 8000 श्रद्धालु इस दिव्य मनोरथ छप्पन भोग झांकी के दर्शन करने के लिए पहुंचे। श्रद्धालुओं ने आयोजन के दौरान भंडारे का भी आनंद लिया, जो दिनभर चलता रहा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

-
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement