Bharatpur: Big theft in Cooperative Bank, 9 lakh rupees cash stolen by cutting the safe, thieves also took away CCTV DVR-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Jan 20, 2025 5:34 pm
Location
Advertisement

भरतपुर : कोऑपरेटिव बैंक में बड़ी चोरी, तिजोरी काटकर 9 लाख रुपये नकद चुराए, सीसीटीवी डीवीआर भी ले गए चोर

khaskhabar.com : शुक्रवार, 06 दिसम्बर 2024 1:49 PM (IST)
भरतपुर : कोऑपरेटिव बैंक में बड़ी चोरी, तिजोरी काटकर 9 लाख रुपये नकद चुराए, सीसीटीवी डीवीआर भी ले गए चोर
भरतपुर। जिले के भुसावर कस्बे में स्थित भरतपुर सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड में चोरों ने एक बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने रात के समय बैंक में घुसकर कटर की मदद से जंगला काटा और तिजोरी को तोड़कर 9 लाख 16 हजार रुपये की नकदी चुरा ली। इसके बाद, चोरों ने सीसीटीवी कैमरों के तार काटकर डीवीआर भी अपने साथ ले गए, ताकि अपनी पहचान छिपा सकें।


घटना का खुलासा तब हुआ जब बैंक कर्मचारी सुबह बैंक खोलने पहुंचे। कर्मचारियों ने देखा कि जंगला कटा हुआ है और तिजोरी टूटी हुई पड़ी है, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। थानाधिकारी सुनील गुप्ता ने मौके पर पहुंचकर डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए।

बैंक के मैनेजर पवन तिवारी ने बताया कि चोरी में कुल 9 लाख 16 हजार रुपये की नकदी गायब हो गई है। यह घटना रात के समय अंजाम दी गई जब बैंक परिसर सुनसान था। चोरों ने तिजोरी काटने के अलावा सीसीटीवी डीवीआर निकालकर अपनी पहचान छिपाने की कोशिश की।

इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है और स्थानीय लोग इसे चर्चा का विषय बना चुके हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और चोरों की तलाश में टीमें जुटी हुई हैं। बैंक जैसी सुरक्षित जगह पर इतनी बड़ी चोरी ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस का दावा है कि वह जल्द ही चोरों को पकड़ने में सफल होंगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

-
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement