भरतपुर : आदर्श विद्या मंदिर समिति को एसबीआई बैंक की सौगात, CSR के तहत 70 लाख की मदद

भरतपुर। शिक्षा के क्षेत्र में समाजिक सहभागिता का अद्भुत उदाहरण पेश करते हुए भारतीय स्टेट बैंक ने आदर्श विद्या मंदिर समिति के विद्यालयों को करीब 70 लाख रुपए मूल्य के दो स्कूल बस, कंप्यूटर और फर्नीचर प्रदान किए। यह सहयोग बैंक की कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) गतिविधियों के तहत किया गया। संसाधनों के लोकार्पण का कार्यक्रम विधायक डॉ. शैलेश सिंह के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता एसबीआई के क्षेत्रीय प्रबंधक आशीष गोयल ने की, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में बृज हनी उद्योग के निदेशक रामकुमार गुप्ता, आरएसएस के विभाग संघचालक भागीरथ सिंह, समिति अध्यक्ष योगेंद्र भानु और विद्यालय के प्राचार्य हेमराज गोयल उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां भारती व मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुआ। अतिथियों का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर समिति अध्यक्ष योगेंद्र भानु ने बताया कि भरतपुर और डीग क्षेत्र में समिति 33 विद्यालय संचालित कर रही है, जिनमें करीब 6 हजार विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। इन स्कूलों में बड़ी संख्या में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चे न्यूनतम शुल्क में शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि भामाशाहों और संस्थागत सहयोग से विद्यालयों में समय-समय पर भौतिक संसाधन जुटाए जाते हैं। एसबीआई बैंक द्वारा प्रदत्त सहयोग शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करेगा। साथ ही, डॉ. यशपाल उर्मिलेश द्वारा खानुआ विद्यालय के लिए एक अतिरिक्त बस भी भेंट की गई है।
कार्यक्रम के दौरान विधिवत रूप से दोनों बसों का पूजन किया गया और संसाधनों को विद्यालय के हवाले किया गया। अतिथियों ने इस पहल को शिक्षा क्षेत्र के लिए प्रेरणादायी और अनुकरणीय बताया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
भरतपुर
राजस्थान से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
