Bharatpur : Encounter between QRT 5 and cow smugglers, one smuggler arrested with weapons, half a dozen cows freed-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 11, 2024 6:35 pm
Location
Advertisement

भरतपुर : QRT 5 और गो-तस्करों के बीच मुठभेड़, एक तस्कर हथियार सहित गिरफ्तार, आधा दर्जन गायें मुक्त

khaskhabar.com : शनिवार, 30 नवम्बर 2024 12:13 PM (IST)
भरतपुर : QRT 5 और गो-तस्करों के बीच मुठभेड़, एक तस्कर हथियार सहित गिरफ्तार, आधा दर्जन गायें मुक्त
भरतपुर। भरतपुर के नदबई थाना क्षेत्र में स्थित गांव रौनीजा में बुधवार रात QRT 5 पुलिस और गो-तस्करों के बीच जोरदार मुठभेड़ हुई। इस घटना में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर गोलियां चलाईं। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक गो-तस्कर को हथियार सहित गिरफ्तार किया, जबकि पांच अन्य तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। पुलिस ने इन तस्करों के चंगुल से आधा दर्जन गायों को मुक्त कराकर एक पिकअप वाहन जब्त किया है।


QRT 5 के प्रभारी सुरज्ञान सिंह मीणा ने जानकारी दी कि देर रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि गांव रौनीजा के श्मशान घाट के पास कुछ गौ तस्कर गायों को पिकअप वाहन में लोड कर रहे हैं। पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची, जहां उन्होंने देखा कि छह तस्कर आधा दर्जन गायों को वाहन में लाद रहे थे। पुलिस को देखते ही तस्करों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी एक राउंड फायरिंग की।

इस दौरान एक तस्कर दीवार फांदते समय घायल हो गया और जंगल में छिपने का प्रयास किया। पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाकर दो घंटे की मशक्कत के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार तस्कर की पहचान हरियाणा के गांव उटावड़ निवासी सलाम के रूप में हुई है।

गिरफ्तार सलाम ने पूछताछ में भागने वाले अपने पांच साथियों के बारे में जानकारी दी, जो हरियाणा, डीग और भरतपुर जिले के निवासी बताए जा रहे हैं। घायल सलाम को नदबई अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जिला आरबीएम अस्पताल रेफर किया गया, जहां उसका इलाज जारी है।

जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा द्वारा गौ तस्करी रोकने के लिए गठित QRT 5 टीम ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। टीम में प्रभारी सुरज्ञान सिंह मीणा के साथ साधुराम, अभिषेक, दामोदर और दीपू जैसे पुलिसकर्मी शामिल हैं।

पुलिस ने इस कार्रवाई को गौ तस्करी के खिलाफ एक महत्वपूर्ण सफलता करार दिया है। वहीं, फरार तस्करों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन कर दबिश दी जा रही है। पुलिस का कहना है कि जिले में गौ तस्करी की किसी भी घटना को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

-
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement