Advertisement
भरतपुर : सुजान गंगा नहर में मिला नवजात का शव, पुलिस जांच में जुटी

शव को नहर में देखकर राहगीरों ने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही चौबुर्जा चौकी इंचार्ज राकेश मान अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और नवजात के शव को नहर से बाहर निकलवाया।
पुलिस ने शव को भरतपुर के आरबीएम अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवा दिया है। चौकी इंचार्ज ने बताया कि शव की पहचान और अन्य जानकारियों के लिए जनाना अस्पताल से रिकॉर्ड मंगवाए गए हैं।
चौकी इंचार्ज राकेश मान ने कहा कि पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि नवजात का शव नहर में किसने और क्यों फेंका। इसके लिए इलाके के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। साथ ही, आसपास के अस्पतालों और क्लीनिकों का रिकॉर्ड खंगाल कर यह पता लगाया जा रहा है कि हाल ही में किसी महिला ने बच्ची को जन्म दिया था या नहीं।
यह घटना न केवल मानवता को झकझोरने वाली है, बल्कि समाज में फैली संवेदनहीनता की एक और मिसाल है। नवजात बच्ची को इस तरह नहर में फेंक देना एक गंभीर अपराध है। पुलिस इस मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है और दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।
इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है। लोगों का कहना है कि ऐसे मामलों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए ताकि भविष्य में कोई ऐसा घिनौना कदम न उठाए।
पुलिस का कहना है कि जल्द ही जांच के नतीजे सामने आएंगे और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
भरतपुर
राजस्थान से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
