Bhajanlal was seen strict in the case of corruption, action was taken against four officers including SDO-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Jun 22, 2025 10:45 am
Location
 
   राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त

भ्रष्टाचार के मामले में सख़्त दिखे भजनलाल, SDO-सहित चार अफसरों पर कार्रवाई

khaskhabar.com: सोमवार, 19 मई 2025 11:08 PM (IST)
भ्रष्टाचार के मामले में सख़्त दिखे भजनलाल, SDO-सहित चार अफसरों पर कार्रवाई
जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भ्रष्टाचार के मामलों पर सख्ती दिखाते हुए सोमवार को चार प्रशासनिक अधिकारियों पर कार्रवाई की। मुख्यमंत्री निवास पर हुई विभागीय समीक्षा बैठक के दौरान रायपुर (ब्यावर) के एसडीओ को सस्पेंड कर दिया गया, जबकि रामसर (बाड़मेर) के एसडीएम को एपीओ किया गया है। इसके साथ ही दोनों स्थानों - रायपुर (ब्यावर) और रामसर (बाड़मेर) के तहसीलदारों को भी एपीओ किया गया है।


बैठक में जब भ्रष्टाचार से जुड़े मामलों की जानकारी सामने आई तो मुख्यमंत्री ने तत्काल संज्ञान लेते हुए यह निर्णय लिया।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में यह बैठक मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित हुई थी, जिसमें राज्य के विभिन्न विभागों की योजनाओं और कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। बैठक में पंडित दीनदयाल उपाध्याय गरीबी मुक्त गांव योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) में आवेदनों की स्थिति, कार्मिकों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई के लंबित मामले, बजट घोषणाओं की क्रियान्विति, भूमि आवंटन, जनसुनवाई, और अवैध खनन जैसे विषयों पर गहन चर्चा की गई।

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि शासन की योजनाओं में पारदर्शिता और जवाबदेही सर्वोपरि है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनता से जुड़ी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक शीघ्र पहुंचे, और किसी भी स्तर पर लापरवाही या भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

भ्रष्टाचार से जुड़े मामलों में तुरंत कार्रवाई की मिसाल पेश करते हुए मुख्यमंत्री ने अफसरों को चेताया कि भविष्य में भी ऐसी किसी शिकायत पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement