Bhagwan Valmiki Huge Satsang and Chetna Sammelan organized in Dhuri-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Jan 26, 2025 7:45 am
Location
Advertisement

धूरी में भगवान वाल्मिकी विशाल सत्संग एवं चेतना सम्मेलन का आयोजन

khaskhabar.com : सोमवार, 02 दिसम्बर 2024 6:55 PM (IST)
धूरी में भगवान वाल्मिकी विशाल सत्संग एवं चेतना सम्मेलन का आयोजन
धूरी। धूरी की सनातन सभा धर्मशाला में क्रांतिकारी लोक चेतना मंच (आर जी) भारत द्वारा भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की स्मृति में भगवान वाल्मिकी विशाल सत्संग एवं चेतना सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय गायक पवन द्रविड़ और राकेश राही अमृतसर वाले ने भगवान वाल्मिकी के योगदान और उनके अद्वितीय गुणों का गुणगान किया।


सम्मेलन में पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के प्रसिद्ध पंजाबी कलाकार गग्गू गिल ने भी विशेष रूप से भाग लिया। पूरे पंजाब से हजारों श्रद्धालुओं ने इस आयोजन में शिरकत की। सम्मेलन के दौरान संत समाज के प्रमुख सदस्य, जैसे बाबा नछत्तर नाथ जी शेर गिल, बाबा तीर्थ नाथ और अन्य महान संतों के साथ-साथ समाज और राजनीति के प्रमुख नेता भी उपस्थित रहे।

क्रांतिकारी लोक चेतना मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्की परोचा ने इस अवसर पर सभी संतों, राजनीतिक नेताओं और समाज के अन्य प्रमुख व्यक्तियों का तहे दिल से धन्यवाद किया। उन्होंने सभी से अनुरोध किया कि हमें अपने गुरुओं और संतों को हमेशा याद करना चाहिए और उनके बारे में सोचने का समय निकालना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने बच्चों को शिक्षा की ओर प्रेरित करने का आह्वान भी किया, ताकि वे उज्जवल भविष्य की दिशा में कदम बढ़ा सकें।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement