Advertisement
हरियाली तीज, रक्षाबंधन से पहले 'सुहाग नगरी' फिरोजाबाद में तेज हुई चूड़ियों की खनक
फिरोजाबाद को 'चूड़ियों का शहर' और 'सुहाग नगरी' के नाम से भी पहचाना जाता है। सावन और महिलाओं से जुड़े त्योहारों के समय पर इस शहर में जितनी चूड़ियां बिकती हैं, उतनी शायद ही देश में कहीं और बिकती होंगी।
आगामी 7 अगस्त को हरियाली तीज और 19 अगस्त को रक्षाबंधन है। दोनों ही त्योहार महिलाओं से जुड़े हुए हैं। ऐसे में फिरोजाबाद की बाजार में चूड़ियों की खनक तेज हो गई है।
चूड़ी गोदामों में बड़े ऑर्डर पर माल को बाहर भेजा जा रहा है। मांग के हिसाब से कारखानों में उत्पादन भी तेजी से हो रहा है। खासतौर पर हरियाली तीज के कारण हरी चूड़ियों की मांग काफी ज्यादा बढ़ गई है। उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के अलावा दूसरे राज्यों में भी भारी मात्रा में चूड़ियां भेजी जा रही हैं।
फिरोजाबाद के चूड़ी व्यापारी मोहित बंसल ने आईएएनएस को बताया कि सावन के महीने में बाजार में रौनक है। दुकान पर भारी मात्रा में बहन-बेटियां आ रही हैं और विशेष तौर पर हरी चूड़ियों की ज्यादा मांग है। थोक व्यापारी भी ज्यादा आ रहे हैं। बाजार में बहुत सुधार आया है। आम दिनों में मार्केट डाउन जा रहा था, लेकिन अब भारी में मांग अच्छी है।
युवा दुकानदार आयुष ने कहा कि हरियाली तीज पर चूड़ियों के बाजार में रौनक बढ़ ही जाती है। रक्षाबंधन पर बहनों को गिफ्ट देने के लिए काफी ग्राहक चूड़ियां लेकर जाते हैं। बीस रुपये दर्जन से लेकर सैकड़ों रुपये तक की चूड़ियां बिक रही हैं। हरी चूड़ी की ज्यादा मांग है।
--आईएएनएस
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
फ़िरोज़ाबाद
उत्तर प्रदेश से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement