BEd trainee will extract indignation rally on 23 january -m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Oct 2, 2023 4:02 pm
Location
Advertisement

बीएड प्रशिक्षणार्थी 23 को निकालेंगे आक्रोश रैली

khaskhabar.com : मंगलवार, 17 जनवरी 2017 9:02 PM (IST)
बीएड प्रशिक्षणार्थी 23 को निकालेंगे आक्रोश रैली
प्रतापगढ़। शहर के नगर परिषद परिसर स्थित टाउन हॉल में बीएड प्रशिक्षणार्थियों की बैठक हुई। इसमें 5 सूत्री मांगों को लेकर शहर में 23 जनवरी को आक्रोश रैली निकालने की रूपरेखा बनाई गई। सूरज मीणा ने बताया कि संघर्ष समिति के संरक्षक एवं कांग्रेस एसटी जिलाध्यक्ष रामलाल मीणा की अध्यक्षता में हुई बैठक में बीएड प्रशिक्षणार्थियों को वेतनमान दिए जाने एवं स्कूलों में सरकारी अध्यापकों द्वारा अनावश्यक कार्य करवाना बंद कर विद्यालय संबंधित कार्य सिखाए जाने की मुख्य मांग रखी। रैली के बाद मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया जाएगा। बैठक में शेरसिंह मीणा, सुगन रैदास, रूपा मीणा, कमलेश कटारा, शांतिलाल मीणा, भागीरथ मीणा, मुकेश मीणा, प्रकाश मीणा, मनीष गणावा, लोकेश मईडा, रतनलाल निनामा, राजमल मीणा, बाबूलाल मीणा सहित कई बीएड प्रशिक्षणार्थी मौजूद थे।

[@ हर बार ठगा महसूस करते कर्मचारी, अटके हैं 70 हजार से ज्यादा प्रमोशन]

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement