Become a Hindu chief minister in Punjab - Sanjeev-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Oct 3, 2023 4:56 pm
Location
Advertisement

पंजाब में बनें हिंदू मुख्यमंत्री - संजीव घनौली

khaskhabar.com : शुक्रवार, 16 दिसम्बर 2016 8:25 PM (IST)
पंजाब में बनें हिंदू मुख्यमंत्री - संजीव घनौली
नवांशहर। शिवसेना पंजाब के प्रदेशाध्यक्ष संजीव घनौली ने पंजाब में हिंदू मुख्यमंत्री बनाए जाने की मांग की है। नवांशहर के गढ़शंकर रोड़ स्थित पार्टी कार्यालय से निकाले गए भगवा मार्च के दौरान शिवसेना पंजाब कार्यकर्ताओं ने हिंदुओं की समस्याओं को लेकर आवाज बुलंद की। इस दौरान संजीव घनौली, चेयरमैन राजीव टंडन, धर्म गुरु ओंकार सरस्वती और जिला प्रधान डॉ जसविंदर कुमार ने पंजाब में हिंदू मुख्यमंत्री बनाए जाने की मांग उठाई। उन्होंने इसके लिए कांग्रेस, भाजपा, अकाली और आप से पुरजोर अपील की। इस दौरान भगवा मार्च जिला कार्यालय से शुरू होकर कच्चे टोब्बा मंदिर कुलाम रोड, कोठी रोड, कमेटी बाजार, गीता भवन रोड, रेलवे रोड, नेहरु गेट और पुरानी कचहरी रोड से चंडीगढ़ चैक तक निकाला गया। उन्होंने पंजाब में अब तक आई सभी सरकारों पर हिंदुओं की उपेक्षा करने का आरोप लगाया। इस मौके पर उप प्रदेशाध्यक्ष नरोत्तम मिन्हास, जिला चेयरमैन जगदीप सिंह जग्गा, जनरल सेक्रेटरी राजिंदर मैंहदी, जिला यूथ विंग प्रधान हरप्रीत सिंह, वाईस प्रधान यूथ विंग सन्नी गिल, सचिन बहल, राकेश अरोड़ा, अश्विनी कुमार, भानु प्रताप, अमित भार्गव और संजय कुमार भी मौजूद रहे।

[@ चाचा भतीजे की लड़ाई में किसी को टिकट,किसी को मंत्री पद]

Advertisement
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
Advertisement
Advertisement