Advertisement
हाईट कम होने की वजह से ब्लैकबोर्ड पर नहीं लिख पाई बच्ची, हुई जमकर पिटाई

चंबा। जिले के कीड़ी स्कूल में एक अध्यापक ने केवल इतनी सी बात पर एक बच्ची की बेरहमी से पिटाई कर दी क्योंकि ब्लैकबोर्ड थोड़ा ऊंचा था और वह ब्लैकबोर्ड पर लिख नहीं पा रही थी। घर पहुंचने पर बच्ची के बेहोश होने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बच्ची की पीठ पर गहरी मार के निशान पाए गए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है जबकि डीसी ने भी कमेटी बनाकर जांच बिठा दी है। बच्ची के परिजनों ने बताया है कि उनकी बच्ची राजकीय प्राथमिक पाठशाला कीड़ी में पढ़ती है और शनिवार को रोजाना की तरह स्कूल गई थी। वहां अध्यापक ने सवाल हल करने के लिए दिया। बच्ची की हाईट कम होने से वह ब्लैकबोर्ड पर नहीं लिख पा रही थी। बस इसी बात पर अध्यापक ने उसकी पिटाई कर दी। परिजनों ने बताया कि स्कूल में एक और बच्ची को भी पीटा गया है। स्कूल प्रशासन ने आनन-फानन में अध्यापक को सस्पेंड कर दिया है। डीसी का कहना है कि मामले की जांच की जाएगी और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
चंबा
हिमाचल प्रदेश से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
