Advertisement
राईजिंग राजस्थान पर किया जा रहा मुख्य सडकों, सर्किलों व चौराहों का सौंदर्यीकरण
जयपुर विकास आयुक्त आनन्दी ने बताया कि जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा राईजिंग राजस्थान समिट की तैयारियों हेतु जयपुर शहर के मुख्य सडकों, सर्किलों, चौराहों एवं मीडियन जैसे - अमर जवान ज्योति, स्टेच्यू सर्किल, अम्बेडकर सर्किल, गांधी सर्किल, सिविल लाईन्स, बजाज नगर मोड तिराहा, रामबाग चौराहा, राजमहल चौराहा, सैन्ट्रल पार्क, जवाहर सर्किल, टोंक रोड, जेएलएन मार्ग, भवानी सिंह रोड, रामनिवास बाग, जयपुर विकास प्राधिकरण केम्पस आदि स्थानों पर विभिन्न प्रकार के फूलदार पौधों के गमलें सौन्दर्यकरण की दृष्टि से रखें जाकर संधारित किये जायेंगे। जिससे जयपुर पधारने वाले निवेशकों, पर्यटकों एवं आमजन को रंग-बिरंगे फूलों का मनमोहक एवं प्रदूषण मुक्त वातावरण मिलेगा।
जेडीए द्वारा फुलवारी में मुख्यतः गुलदाउदी, पिटूनिया, साल्विया, सिनेरिया, गजेनिया, पेंजी व पनसेटिया इत्यादि प्रजाति के पौधों के गमलें रखें जाकर संधारित किये जायेंगे। जिसके अंतर्गत 39500 सीजनल फुलवारी मय गमलें एवं 72400 सीजनल फुलवारी रोपित की जायेंगी। उक्त सौन्दर्यकरण कार्य पर जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा लगभग 64 लाख रू. व्यय किये जा रहे हैं।
इसके अतिरिक्त जेडीए क्षेत्र के प्रमुख मार्गाें पर स्थित सडक मीडियन व ग्रीनबेल्ट में स्थित पेड-पौधों व झाडियों की कटाई-छंगाई के कार्य भी करवायें जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
जयपुर
राजस्थान से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement