BDA takes major action: G+3 high-rise building being constructed without permission seized-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Nov 11, 2025 2:07 pm
Location
 
   राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त
Advertisement

BDA का बड़ा एक्शन : बिना अनुमति बन रहे G+3 हाइराइज भवन को किया सीज

khaskhabar.com: शनिवार, 11 अक्टूबर 2025 7:07 PM (IST)
BDA का बड़ा एक्शन : बिना अनुमति बन रहे G+3 हाइराइज भवन को किया सीज
भरतपुर। भरतपुर विकास प्राधिकरण (BDA) ने शहर में बिना स्वीकृति के हो रहे अवैध निर्माणों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए आज एक बड़ी कार्रवाई की। काली बगीची चौराहे के पास बिना अनुमति बनाए जा रहे एक निर्माणाधीन जी+3 (G+3) हाई राइज भवन को प्राधिकरण के अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने सीज कर दिया। भरतपुर विकास प्राधिकरण के अतिक्रमण शाखा के प्रभारी अधिकारी मनीष कुमार मीणा ने बताया कि बिना अनुमति निर्माण की सूचना मिलने पर कनिष्ठ अभियंता और पटवारी के साथ टीम ने मौके पर जाकर निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया। मीणा ने जानकारी दी कि यह भवन काली की बगीची चौराहे से गिरीश विहार की तरफ खसरा नम्बर 526, कस्बा भरतपुर चक संख्या 1 में स्थित है। यह निर्माण भरतपुर विकास प्राधिकरण की बिना स्वीकृति के किया जा रहा था।
उन्होंने बताया कि इस अवैध हाई राइज बिल्डिंग (जी+3) पर भरतपुर विकास प्राधिकरण अधिनियम 2025 की धारा 36 के तहत भवन सीलिंग की कार्रवाई की गई है। बीडीए की इस कार्रवाई से शहर में अवैध निर्माण करने वालों में हड़कंप मच गया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement