Bathinda Rural MLA Amit Ratna and Personal Assistant Rashim Garg challaned in bribery case-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Oct 2, 2023 3:51 pm
Location
Advertisement

बठिंडा ग्रामीण विधायक अमित रत्न और निजी सहायक रशिम गर्ग का रिश्वत मामले में चालान पेश

khaskhabar.com : मंगलवार, 18 अप्रैल 2023 6:20 PM (IST)
बठिंडा ग्रामीण विधायक अमित रत्न और निजी सहायक रशिम गर्ग का रिश्वत मामले में चालान पेश
बठिंडा। विजिलेंस ब्यूरो ने बठिंडा ग्रामीण विधायक अमित रत्न कोटफत्ता और उसके पीए रशिम गर्ग के खि़लाफ़ दर्ज भ्रष्टाचार रोकथाम कानून की धारा 7, 7-ए और आइपीसी की धारा 120-बी के अंतर्गत बठिंडा रेंज के विजिलेंस पुलिस थाने में दर्ज केस संबंधी बठिंडा अदालत में चालान पेश कर दिया है।
ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि 16 फरवरी 2023 को बठिंडा रेंज विजिलेंस टीम ने बठिंडा ग्रामीण विधायक के निजी सहायक को 4 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू किया था। जांच के दौरान विधायक को भी 20 फऱवरी 2023 को इस मामले में गिरफ़्तार कर लिया गया था। क्योंकि उसके पीए ने विधायक के नाम पर ही यह रिश्वत वसूल की थी।
प्रवक्ता ने बताया कि सरकार की तरफ से साल 2022-23 के दौरान 15वें वित्त आयोग के अधीन गाँव घुद्दा, ज़िला बठिंडा को 25 लाख रुपए की ग्रांट जारी की गई थी। जो अभी पंचायत को देनी थी परन्तु उक्त प्राइवेट पीए रशिम गर्ग ने गाँव घुद्दा के सरपंच से इस ख़ातिर 5 लाख रुपए रिश्वत माँगी थी। परन्तु विजिलेंस ने 16 फऱवरी 2023 को उसको ग्रांट जारी करने के एवज़ में 4 लाख की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया था।
सरपंच ने उनकी तरफ से माँगे 50,000 रुपए पहले ही दे दिए थे। प्रवक्ता ने बताया कि इस मामले की जांच के दौरान यह बात सामने आई है कि उक्त रिश्वत कथित दोषी रशिम गर्ग ने विधायक अमित रत्न के निर्देशों पर वसूली थी। इसके अलावा उसने गाँव घुद्दा के गुरदास सिंह से उसके गाँव की नंबरदारी दिलाने के बदले 2,50,000 रुपए की रिश्वत ली थी।
जांच के दौरान हुए खुलासे के आधार पर विजिलेंस ने आइपीसी की 120-बी की एक और धारा जोड़ दी थी। मौजूदा केस में विधायक अमित रत्न को भी नामज़द करके 22 फरवरी 2023 को उसे शंभू से गिरफ्तार कर लिया गया था। दोनों मुलजिम न्यायिक हिरासत में और जेल में है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
Advertisement
Advertisement