Bathinda cyclothon-2011 will on April 9, run 5000 school children cycles-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 1:14 am
Location
Advertisement

बठिंडा में साइक्लोथोन 9 अप्रैल को, 5000 स्कूली बच्चे चलाएंगे साइकिल

khaskhabar.com : गुरुवार, 06 अप्रैल 2017 4:21 PM (IST)
बठिंडा में साइक्लोथोन 9 अप्रैल को, 5000 स्कूली बच्चे चलाएंगे साइकिल
बठिंडा। बठिंडा साइकिलिंग ग्रुप द्वारा अपने 200 हफ्ते पूरे होने पर बठिंडा साइक्लोथोन-2017 का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें तक़रीबन 5000 स्कूली बच्चे और शहर निवासी शामिल होंगे। यह साइक्लोथोन 9 अप्रैल को बठिंडा के मल्टीपर्पस स्टेडियम से सुबह सात बजे शुरू होगी और शहर के विभिन भागों से होकर वापस स्टेडियम पहुंचकर समाप्त होगी।

ग्रुप के प्रधान डॉ अमृत सेठी और सीनियर मेंबर प्रीत बराड़ ने बताया के पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके अलावा पूर्व हाॅकी कप्तान राजपाल सिंह, कॉमनवेल्थ शूटर अवनीत कौर, डॉ राजेश जिंदल, पैरा साइकिलिस्ट जगविंदर सिंह पातड़ां, अर्जुन ठाकुर, गौरव भाटी रैली को रवाना करेंगे।

प्रीत बराड़ ने बताया के बठिंडा साइकिलिंग ग्रुप द्वारा पंजाब के सभी शहरों के साइकिलिंग ग्रुप को इस इवेंट में निमंत्रण भेजा है। उन्होंने बताया के रैली में शामिल सभी लोगों को टी-शर्ट,रिफ्रेशमेंट और सर्टिफिकेट दिये जायेंगे।

डॉ जी.एस नागपाल ने बताया कि इससे पहले 2015 में 100 हफ्ते पूरे होने पर और 150 हफ्ते पूरे होने पर 2016 में बठिंडा साइकिलिंग ग्रुप द्वारा इवेंट करवाये जा चुके हैं।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
Advertisement
Advertisement