Bareilly Violence: Police Arrest Wasim and Send Him to Jail-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Nov 11, 2025 1:08 pm
Location
 
   राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त
Advertisement

बरेली हिंसा : पुलिस ने वसीम को गिरफ्तार कर भेजा जेल

khaskhabar.com: बुधवार, 01 अक्टूबर 2025 10:10 PM (IST)
बरेली हिंसा : पुलिस ने वसीम को गिरफ्तार कर भेजा जेल
बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली में 26 सितंबर को हुए बवाल के मामले में पुलिस ने वसीम को गिरफ्तार किया है। वसीम पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भाषण की एडिटिंग कर भड़काऊ पोस्ट शेयर करने का आरोप है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बुधवार को थाना फरीदपुर क्षेत्र से वसीम को गिरफ्तार किया। इससे पहले पुलिस ने बवाल में शामिल मौलाना तौकीर के करीबी डॉ. नफीस और उसके बेटे फरमान समेत 8 लोगों को जेल भेज दिया था। पुलिस ने अब तक बवाल में शामिल 81 लोगों को जेल भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बुधवार दोपहर तक दो और आरोपियों को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया। सीबीगंज थाना पुलिस की टीम ने दोनों आरोपियों को मुठभेड़ के दौरान पकड़ा। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम इदरीश और इकबाल बताए गए हैं। इदरीश पर कुल 20 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जबकि इकबाल पर 17 मामले पहले से ही चल रहे हैं।
पुलिस अधिकारियों ने साफ कहा है कि किसी भी निर्दोष व्यक्ति को परेशान या प्रताड़ित नहीं किया जाएगा। यदि ऐसी कोई शिकायत सामने आती है, तो तुरंत संबंधित अधिकारियों को सूचित करें। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि असली दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
गौरतलब है कि 26 सितंबर को इस्लामिया इंटर कॉलेज इलाके में बवाल हुआ था। वहीं, मंगलवार को इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा खान के करीबी मोहसिन रजा के घर पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई हुई थी। मोहसिन रजा ने इस कार्रवाई को पूरी तरह राजनीतिक साजिश करार दिया था।
उन्होंने कहा था, "मेरा तौकीर रजा से कोई वास्ता नहीं है, न था। मैं 2005 में इत्तेहाद छोड़ चुका हूं। ये सब आंवला के भाजपा के जिला अध्यक्ष के कहने पर हो रहा है। इससे पहले भी ये मेरे खिलाफ फर्जी एफआईआर दर्ज करा चुके हैं।"
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement