Bareilly violence: 8 arrested, including Dr. Nafees, a close associate of Maulana Tauqeer, 81 sent to jail so far-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Nov 11, 2025 1:00 pm
Location
 
   राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त
Advertisement

बरेली हिंसा : मौलाना तौकीर के करीबी डॉ. नफीस सहित 8 गिरफ्तार, अब तक 81 को भेजा गया जेल

khaskhabar.com: बुधवार, 01 अक्टूबर 2025 9:54 PM (IST)
बरेली हिंसा : मौलाना तौकीर के करीबी डॉ. नफीस सहित 8 गिरफ्तार, अब तक 81 को भेजा गया जेल
बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली में 26 सितंबर को हुए बवाल के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मौलाना तौकीर के करीबी डॉ. नफीस और उसके बेटे फरमान समेत 8 लोगों को जेल भेज दिया है। पुलिस ने अब तक बवाल में शामिल 81 लोगों को जेल भेजा है। पुलिस अधिकारियों ने जानकारी दी कि बुधवार को दो और आरोपियों को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। सीबीगंज थाना पुलिस की टीम ने दोनों आरोपियों को मुठभेड़ के दौरान पकड़ा। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम इदरीश और इकबाल बताए गए हैं। इदरीश पर कुल 20 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जबकि इकबाल पर 17 मामले पहले से ही चल रहे हैं। एसएसपी अनुराग आर्य ने एसपी सिटी ऑफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि हम लोगों की टीम सीसीटीवी, ड्रोन सहित अन्य वीडियों के माध्यम से हिंसा करने वाले लोगों की पहचान कर गिरफ्तार कर रही है। हमारी टीम उन लोगों को खोज रही है, जिन्होंने इस हिंसा को भड़काया था।
एसएसपी ने बताया कि हम लोगों को पहले जानकारी मिल गई थी कि यहां पर हिंसा हो सकती है और उसमें कुछ अराजक तत्व शामिल हो सकते हैं। इसके बाद हम लोगों ने इस कार्यक्रम के लिए मना कर दिया था। फिर भी इसे किया गया, जो कानून के बाहर है।
उन्होंने कहा कि भीड़ एकत्रित होने के चलते हिंसा हुई थी। पुलिस ने पहले ही बता दिया था कि इस्लामिया ग्राउंड में किसी भी तरह का कार्यक्रम करने की परमिशन नहीं है।
एसएसपी ने बताया कि व्हाट्सएप पर पहले ही योजना बनाकर इस्लामिया ग्राउंड में नमाज के बाद भीड़ एकत्रित की गई थी। उन लोगों को पता था कि अगर एक साथ नमाज के बाद सब लोग निकलेंगे तो ग्राउंड में ज्यादा भीड़ पहुंच सकती है। इन लोगों ने सोशल मीडिया के माध्यम से भी हिंसा को भड़काने की योजना बनाई थी।
उन्होंने साफ कहा है कि किसी भी निर्दोष व्यक्ति को परेशान या प्रताड़ित नहीं किया जाएगा। यदि ऐसी कोई शिकायत सामने आती है, तो तुरंत संबंधित अधिकारियों को सूचित करें। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि असली दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement