Bapu ideals and thoughts are still relevant today, follow him : Manohar Lal-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 9, 2023 5:58 pm
Location
Advertisement

बापू के आदर्श और विचार आज भी प्रासंगिक, उनका अनुसरण करें : मनोहर लाल

khaskhabar.com : सोमवार, 02 अक्टूबर 2023 3:38 PM (IST)
बापू के आदर्श और विचार आज भी प्रासंगिक, उनका अनुसरण करें : मनोहर लाल
चंडीगढ़। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
मुख्यमंत्री ने कहाकि आज के समय में बापू के आदर्श व विचार प्रासंगिक हैं। हमें उनका अनुसरण करना चाहिए। उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि वे एकता व अनुशासन के सूत्र में बंध कर देश व प्रदेश की तरक्की के लिए कार्य करने का प्रण लें। यही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
इस अवसर सर्व धर्म प्रार्थना, रामधुन तथा महात्मा गांधी के प्रिय भजनों का गायन हुआ और इस प्रार्थना सभा में हिन्दू, मुस्लिम, ईसाई, सिख धर्माे के धार्मिक प्रचारकों ने देश की एकता व अखंडता का प्रवचन व भजनों के माध्यम से संदेश दिया।
इस अवसर गृह सचिव टीवीएसएन प्रसाद, आयुक्त एवं सचिव पंकज अग्रवाल, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव एवं महानिदेशक सूचना, लोक सम्पर्क, भाषा तथा संस्कृति विभाग डॉ. अमित अग्रवाल, राज्यपाल के सचिव अतुल द्विवेदी, हरियाणा तालाब प्राधिकरण की अध्यक्ष केसनी आनंद अरोड़ा, राज्यपाल के संयुक्त सचिव अमरजीत सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
महात्मा गांधी के बताए सत्य अहिंसा के मार्ग पर चलने की जरूरतः
राज्यपाल इससे पहले राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहाकि आज देश, दुनिया व समाज को महात्मा गांधी के बताए सत्य अहिंसा के मार्ग पर चलने की आवश्यकता है ताकि हम मानव में पनप रही वैमनस्य की भावना को खत्म करके आपसी सद्भाव और भाईचारे की भावना को बढावा दे सके।
राज्यपाल हरियाणा राजभवन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 154वीं जयंती के अवसर पर बोल रहे थे। उन्होंने महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। उन्होंने इसी दौरान भारत के द्वितीय प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर भी पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी तथा उनके आदर्श व सिद्धांतो पर प्रकाश डाला।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement