Banswara: Water supply from tankers in Nawkheda village-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 18, 2024 10:08 am
Location
Advertisement

बांसवाड़ा : नवाखेड़ा ग्रामवासियों की टेंकरों से बुझाई प्यास

khaskhabar.com : सोमवार, 08 मई 2017 10:03 PM (IST)
बांसवाड़ा : नवाखेड़ा ग्रामवासियों की टेंकरों से बुझाई प्यास
बांसवाड़ा। प्रदेश के जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी व भूजल विभाग के राज्यमंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री सुशील कटारा की संवेदनशीलता से सोमवार को जिले की आबापुरा तहसील के नवाखेड़ा गांव के निवासियों को हाथों-हाथ राहत प्राप्त हुई है।

जानकारी अनुसार शनिवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित समीक्षा बैठक में कटारा ने पीएचईडी विभाग द्वारा चल रहे पेयजल योजनाओं के कार्यों की प्रगति की जानकारी ली थी और शहर की कच्ची बस्तियों सहित आबापुरा तहसील के नवाखेड़ा गांव में पेयजल की समस्या को गंभीरता से लेते हुए टेंकरों से जलापूर्ति के निर्देश दिए थे।

मंत्री कटारा ने इसके साथ ही अधीक्षण अभियंता हसनुद्दीन पठान को ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं पर संवेदनशीलता बरतने और जलापूर्ति सुचारू करने को कहा था। अधीक्षण अभियंता हसनुद्दीन पठान ने बताया कि मंत्री कटारा के निर्देशों पर विभाग द्वारा सोमवार से नवाखेड़ा में टेंकर से जलापूर्ति प्रारंभ की गई। इधर, मंत्री की दखल पर टेंकरों के गांव में पहुंचने पर ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई और लोग टेंकरों पर उमड़ पड़े तथा टेंकरों से जल प्राप्त किया।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement