banswara news : murder of Three people in Banswara-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Jun 11, 2023 6:18 am
Location
Advertisement

ये कैसी थी आपसी रंजिश जो ले ली परिवार के 3 लोगों की जान... पढ़ें

khaskhabar.com : रविवार, 02 सितम्बर 2018 4:05 PM (IST)
ये कैसी थी आपसी रंजिश जो ले ली परिवार के 3 लोगों की जान... पढ़ें
बांसवाड़ा। जिले में शनिवार को एक ही परिवार के तीन लोगों की निर्दयता से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। मृतकों में 65 साल के शब्बीर मोहम्मद के अलावा उनके दो बेटे, शरीफ (40) और शाहिद (35) शामिल हैं।
आपको बता दें कि बांसवाड़ा की इंदिरा कॉलोनी निवासी शब्बीर मोहम्मद और पन्नालाल सगड़ा के बीच लंबे समय से जमीन को लेकर रंजिश थी। करीब पांच फीट के इस रास्ते को लेकर पहले दोनों पक्षों में मारपीट हुई। मारपीट में शब्बीर घायल हो गए। शब्बीर को उसके बेटों ने अस्पताल में भर्ती कराया। इस दौरान तीन हमलावर बाइकों पर अस्पताल पहुंच गए और उन्होंने वहां शब्बीर और उनके दोनों बेटों पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। हमले में तीनों की मौत हो जाने के बाद भी हमलावर नहीं रुके और उन्होंने तीनों को एक-एक कर चाकुओं से भी गोद दिया।

बताया जा रहा है कि हमलावरों के साथ कुछ लोग और भी थे। वे पास ही खड़े थे। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। सूचना मिलने के बाद तुरंत पुलिस और प्रशासन हरकत में आ गया। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत जिले में इंटरनेट सेवाएं बंद करा दीं और गश्त बढ़ा दी।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement