Bank robbery incident revealed, two accused arrested-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Jun 6, 2023 6:47 pm
Location
Advertisement

बैंक में लूट की वारदात का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

khaskhabar.com : सोमवार, 26 दिसम्बर 2022 9:10 PM (IST)
बैंक में लूट की वारदात का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार
बूंदी। थाना दबलाना क्षेत्र के मेण्डी गांव स्थित मिनी बैंक में 7 दिसंबर को दिनदहाड़े फायरिंग के बाद हुई लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। लूट के अज्ञात आरोपियों को नामजद कर थाना पुलिस ने सरसिया जिला भीलवाड़ा निवासी अंतिम मीणा पुत्र तेजमल मीणा एवं राधिका बाड़ा थाना जहाजपुर निवासी चेतन कुमार मीणा पुत्र शंकरलाल (23) को गिरफ्तार किया है।
एसपी जय यादव ने बताया कि 7 दिसंबर को मेण्डी गांव में दिन के समय अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मिनी बैंक में प्रवेश कर फायरिंग की एवं गल्ले में से 2 लाख 30 हजार रुपये लूट कर ले गए। इस पर थाना दबलाना में आईपीसी की संबंधित धाराओं एवं आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान किया गया। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरीलाल एवं सीओ सज्जन सिंह के सुपर विजन तथा थाना अधिकारी रामेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में टीम गठित की गई।
गठित टीम द्वारा आसपास और बैंक में लगे सभी सीसीटीवी फुटेज प्राप्त कर उनका विश्लेषण किया, मुखबिरों को भी एक्टिव किया गया। 15 दिन की कड़ी मेहनत और अथक प्रयास के बाद तकनीकी विश्लेषण व आसूचना के आधार पर लूट की घटना में शामिल आरोपी अंतिम मीणा और चेतन कुमार मीणा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement