Bank of the person being removed from Rs 24 thousand robbed-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Nov 7, 2024 12:20 am
Location
Advertisement

बैंक से रुपए निकाल कर जा रहे व्यक्ति से 24 हजार लूटे

khaskhabar.com : गुरुवार, 23 फ़रवरी 2017 10:14 PM (IST)
बैंक से रुपए निकाल कर जा रहे व्यक्ति से 24 हजार लूटे
नवांशहर /बलाचौर। नवांशहर के तहसील बलाचौर के समुदड़ा स्थित बैंक से 24 हजार निकालकर अपने गांव मेहदपुर जा रहे उक्त व्यक्ति से रुपये लूट कर दो युवक फरार हो गए। पीडित महिंदर सिंह चंद वासी मेहंदपुर ने कहा कि वह समुन्दरा बैंक से अपने स्कूटर पर 24 हजार रुपये निकलवा कर जैसे ही अपने गांव मेहंदपुर अपने घर के पास पहुंचा तो पीछे से एक मोटरसाइकिल पर दो युवक आए और उसे रोककर हाथापाई करते हुए पैसे छीन कर फरार हो गए।


इस घटना की जानकारी महिंदर सिंह ने थाना बलाचौर पुलिस को दी मोके पर थाना बलाचौर के एएसआई मोहन लाल ने बताया कि पुलिस ने लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दोनों युवकों हरमिंदर सिंह वासी जैनपुर और जसविंदर सिंह वासी समुंदड़ा को काबू कर उनसे छीने हुए 24 हजार रुपये में से 14 हजार रुपये और वारदात में प्रयोग किए गए मोटरसाइकिल को बरामद कर कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि यह युवक नशे के आदी हैं और उनपर पहले भी नशे के पर्चे विभिन्न थानों में दर्ज हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर के आगे की कारवाई शुरू कर दी है।

[# आज भी याद दिलाता है अकबरी शान को तख्ते अकबरी]

[# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement