Baby girl badly injured in UPs Meerut in pitbull dog attack-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Sep 24, 2023 5:03 pm
Location
Advertisement

पिटबुल कुत्ते के हमले में यूपी के मेरठ में बच्ची बुरी तरह घायल

khaskhabar.com : मंगलवार, 30 मई 2023 7:07 PM (IST)
पिटबुल कुत्ते के हमले में यूपी के मेरठ में बच्ची बुरी तरह घायल
मेरठ। मेरठ जिले में एक पिटबुल कुत्ते के हमले में आठ साल की एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना मेरठ के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र स्थित वैष्णो धाम कॉलोनी की है।

पीड़िता की पहचान वर्णिका के रूप में हुई है, जो घटना के समय अपनी बहन के साथ घर के बाहर साइकिल चला रही थी।

कुत्ते के हमले के दौरान बच्ची साइकिल से गिर पड़ी। इसके बाद कुत्ते ने उसे नोच कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

बेहोशी की हालत में बच्ची को अस्पताल ले जाया गया।

कॉलोनी के लोगों ने पुलिस में शिकायत कर आवारा कुत्तों पर लगाम लगाने की मांग की है।

अंचल अधिकारी अभिषेक पटेल ने बताया कि शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और प्रारंभिक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement