Advertisement
बाबा साहेब का जीवन संघर्ष और समाज सुधार का प्रतीक : परिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित
समारोह में उपस्थित सतबीर सिंह दहिया, भरथराम बॉक्सर, रोहताश आर्य और अन्य नेताओं ने बाबा साहेब के जीवन के महत्वपूर्ण पहलुओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर एक अद्भुत समाज सुधारक और अप्रतिम विधिवेत्ता थे, जिन्होंने वंचित और शोषित वर्ग के उत्थान के लिए अपना जीवन समर्पित किया। उनके नेतृत्व और संघर्ष के कारण ही भारत में लोकतांत्रिक चेतना का मार्ग प्रशस्त हुआ, जो समाज के लिए एक उजाला साबित हो रहा है।
सभी वक्ताओं ने बाबा साहेब के जीवन से प्रेरणा लेकर उनके आदर्शों का पालन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब का जीवन संघर्षों से भरा था, और उन्होंने समाज के हर तबके को शिक्षा, समानता और अधिकार के लिए संघर्ष करने की प्रेरणा दी। उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलकर ही समाज में बदलाव लाया जा सकता है।
सभा में उपस्थित लोगों ने यह भी कहा कि बाबा साहेब ने जो सपने देखे थे, हम उन सपनों को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उनके विचार और आदर्श समाज में जागरूकता और समानता लाने में मदद कर रहे हैं।
इस अवसर पर राजरूप, अनिल मोतिया, बबलू, ईश्वर सहित अनेक लोग मौजूद रहे, जिन्होंने बाबा साहेब की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके विचारों को जीवन में उतारने का संकल्प लिया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
भिवानी
हरियाणा से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement